प्रयागराज में दूसरे की सूनी गोद भरने 2 माह की प्रेग्नेंट स्वाति का अनोखा संकल्प, गुजारिश के बाद पति भी तैयार

डॉक्टर ने जब स्वाति से पूछा कि वह किसी के दबाव में तो यह काम नहीं कर रही हैं? स्वाति ने बताया कि डॉक्टर साहब वह और उनके पति इसके लिए बहुत खुश हैं। हम खुशी-खुशी अपना बच्चा अपनी रिश्तेदार को देंगे।

प्रयागराज: यूपी में बच्चा गोद लेने और अपना बच्चा छोड़ कर भाग जाने के मामले तो आपने कई बार सुने होंगे लेकिन संगमनगरी में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक दंपत्ति ने सहमति से बच्चा दान करने का फैसला लिया है। स्वाति नाम की महिला ने यह बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि स्वाति दो माह की प्रेग्नेंट हैं और शहर की एक बड़ी डॉक्टर की निगरानी में हैं। नैनी की रहने वाली स्वाति (परिवर्तित नाम) तीसरी बार मां बनने जा रही हैं लेकिन जन्म के बाद जो बच्चा होगा वह अपनी रिश्तेदार को देंगी। दरअसल, उनके रिश्तेदार को कोई बच्चा नहीं है। स्वाति की महिला रिश्तेदार को कोई संतान नहीं है, उनकी एक गुजारिश पर स्वाती और उनके पति तैयार हो गए। 

गर्भवति स्वाति ने कहा- हम बहुत खुश हैं
डॉक्टर ने जब स्वाति से पूछा कि वह किसी के दबाव में तो यह काम नहीं कर रही हैं? स्वाति ने बताया कि डॉक्टर साहब वह और उनके पति इसके लिए बहुत खुश हैं। हम खुशी-खुशी अपना बच्चा अपनी रिश्तेदार को देंगे। डॉक्टर ने उनकी काउंसिलिंग की और यह भी बताया कि यदि वह अपना बच्चा किसी को देना चाहती हैं तो ठीक है लेकिन इसके लिए पहले से ही पूरी तरह से मन बना लेना होगा क्योंकि जन्म के बाद एक मां का अपने बच्चे से भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है। इसलिए दूसरे को अपना बच्चा देने में परेशानी हो जाती है। स्वाति ने बताया कि उसके दो बेटे हैं।

Latest Videos

दंपत्ति की जमकर हो रही सराहना
आपको बता दें कि अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जब दंपत्ति अपनी सूनी गोद के चलते दर-दर भटकते हुए नजर आते हैं। वह इस तरह की समस्याओं के बाद ज्यादातर डॉक्टर या फिर तांत्रिकों के दरवाजों पर चक्कर लगाते हैं। हालांकि प्रयागराज से सामने आए मामले में एक सकारात्मक बदलाव नजर आया है। यहां बच्चे का जन्म न होने पर दंपत्ति अपने रिश्तेदार के लिए वरदान बनकर सामने आए हैं। वहीं उनकी इस पहल की लोग जमकर सराहना भी कर रहे हैं। 

यूपी में मस्जिद के अंदर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत के बाद मचा हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result