प्रेमिका को जंगल में ले गया, फिर दुष्कर्म के बाद की हत्या, मददगार दोस्त व महिला गिरफ्तार

Published : Jun 08, 2022, 05:17 PM IST
प्रेमिका को जंगल में ले गया, फिर दुष्कर्म के बाद की हत्या, मददगार दोस्त व महिला गिरफ्तार

सार

घाटमपुर के साढ़ से फतेहपुर के जहानाबाद कस्बा स्थित कोचिंग गई छात्रा को बुलाकर बाग में ले जाकर प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतारा था। उसे और मददगार दोस्त व महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करके हत्या की वारदाता का खुलासा किया है। 

कानपुर: यूपी में प्रेम संबंधों में कत्ल के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रेमी ने प्रमिका के साथ पहले दुष्कर्म किया फिर उसको जान से मार के खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। 

मददगार दोस्त व महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घाटमपुर के साढ़ से फतेहपुर के जहानाबाद कस्बा स्थित कोचिंग गई छात्रा को बुलाकर बाग में ले जाकर प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतारा था। उसे और मददगार दोस्त व महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करके हत्या की वारदाता का खुलासा किया है। 

कोचिंग पढ़ने गई थी छात्रा
कानपुर के घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के गांव में शिक्षक की 19 वर्षीय पुत्री का शव सीमावर्ती फतेहपुर के जहानाबाद के जंगल में मिला था। प्रथम दृष्टया उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया था। उस दिन वह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। 

सीसीटीवी के जरिए हुई आरोपी की पहचान
पुलिस ने घरवालों और आसपास के लोगों के साथ ही कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की थी। पुलिस को बाइक से युवती को ले जाते युवक की फोटो सीसीटीवी कैमरे में दिखी थी। उस युवक की पहचान और साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की थी। 

सीओ योगेंद्र मलिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी शैतान सिंह, उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय व उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह की टीम ने द्वारिकापुर तिराहे से मुख्य हत्यारोपित शीलू उर्फ अजय सोनकर, गांव के दोस्त छोटू उर्फ अवनीश सोनकर और दूसरे एक दोस्त की मां माया देवी निवासी द्वारिकापुर जट्ट थाना जहानाबाद को गिरफ्तार कर लिया। 

दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कबूली 
शीलू ने युवती को कोचिंग से बुलाकर बाग में ले जाने और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली। इसमें उसकी मदद दोस्त और उसकी मां ने की थी। वहीं छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 31 मई को मुख्य आरोपित शीलू उर्फ अजय सोनकर और इसके तीन अज्ञात साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

हत्थे चढ़े आरोपितों की निशानदेही पर थाना पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व ब्लेड, बजाज प्लेटिना बाइक, छात्रा का आधार कार्ड, कोचिंग व महाविद्यालय का परिचय पत्र, हत्यारोपित की जींस पैंट, शर्ट व उसका पैनकार्ड, आधारकार्ड बरामद किया है।

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के दिया एक और बड़ा झटका, स्टार प्रचारक की सूची से किया बाहर

हत्यारे आशिक की दास्तां सुनकर दंग रह गए पुलिसकर्मी, प्रेमिका को एक के बाद एक 40 बार मारा चाकू

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कमरे में बहा खून, रोती रही पत्नी… फिर खुलासा हुआ: प्रेमी संग मिलकर हथौड़े से पति का सिर फोड़ दिया
Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!