UP News: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर यूपी सरकार एलर्ट, जल्द जारी होगी नई गाइडलाइन

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में 6, हांगकांग में 1 कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट वैक्सीनेशन करा चुके लोगों पर भी कहर बरपा रहा है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, प्रवासी विभाग, एपीएचओ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। 

लखनऊ: कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए यूपी सरकार (Up Government) अगले 24 घंटे में नई गाइडलाइन (New Guideine)जारी कर सकती है। इसके तहत संक्रमित देशों से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए आने वाले यात्री सर्विलांस पर रखे जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरू पहुंचे दो लोगों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद खास तौर से सरकार अलर्ट पर है, हालांकि इनके नए वैरिएंट से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है। खासकर, आगरा, मथुरा, बनारस आने वाले विदेशी पर्यटकों का पूरा ब्योरा स्वास्थ्य विभाग मेंटेन करेगा।

15 दिनों के सर्विलांस में होंगे विदेशों से आने वाले यात्री

Latest Videos

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में 6, हांगकांग में 1 कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट वैक्सीनेशन करा चुके लोगों पर भी कहर बरपा रहा है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, प्रवासी विभाग, एपीएचओ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, हांग कांग, ब्राजील, बांग्लादेश, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बेल्जियम से आने वाले यात्रियों 10 दिन तक सर्विलांस की जाएगी।

लखनऊ के डिप्टी CMO डॉ. मिलिंद वर्धन ने संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की जीनोम जांच के लिए कहा गया। चर्चा में आया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर खाड़ी देश से लोग सीधे लखनऊ आते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने निजी और सरकारी चिकित्सीय स्वास्थ्य संस्थानों में मरीज की जांच के लिए लेटर जारी किया है। मेदांता, अपोलो, पीजीआई और केजीएमयू में सबसे ज्यादा जांच के लिए लोग पहुंचते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui