भोजन की थाली दिखा फिरोजाबाद में फूट-फूटकर रोया सिपाही, कहा- शिकायत के बाद मिल रही बर्खास्तगी की धमकी

यूपी के फिरोजाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सिपाही भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए फूट-फूटकर रो रहा है। सिपाही ने बताया कि शिकायत करने पर उसे बर्खास्तगी की धमकी मिल रही है। 

Gaurav Shukla | Published : Aug 10, 2022 2:58 PM IST

फिरोजाबाद: पुलिस लाइन के सामने भोजन की थाली हाथ में थामे एक सिपाही फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आया। सिपाही के द्वारा मेस में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए गए। उसने बताया कि वह दो दिनों से भूखा है और अधिकारी उसकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। वहीं उसे बर्खास्त करने की भी धमकी दी जा रही है। इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रतिसार निरीक्षक फोर्स के साथ पहुंचे और सिपाही को पुलिस लाइन लाया गया। मामले में एसएसपी ने जांच सीओ लाइन हीरालाल कन्नौजिया को सौंपी है। 

'भूख लगी है लेकिन रोटी खाएं तो कैसे'
बुधवार को जिला मुख्यालय के बाहर एक सिपाही हाथों में खाने की थाली लेकर पहुंचा। उसने भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह खाना जानवर भी नहीं खा सकते हैं। ऐसी रोटी हमें परोसी जा रही है। जब भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो ड्यूटी कैसे करेंगे। इस बीच किसी शख्स ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिपाही ने बताया कि वह घर से काफी दूर रहता है और उसे भूख लगी है, लेकिन वह यह रोटी खाए भी तो कैसे। सिपाही ने बताया कि डीजीपी को फोन कर इस मामले की शिकायत करने का प्रयास किया तो पीएसओ ने कहा फोट काट दो नहीं तो बर्खास्त कर घर भेज दिया जाएगा।

Latest Videos

सीओ लाइन को सौंपी गई जांच
हालांकि इस मामले में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह सिकरवार ने जानकारी दी कि पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज का पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी के चलते वह परेशान रहता है। बुधवार को मेस में खाने के लिए लाइन लगी थी और कमांडर ने नंबर से ही खाना लेने की बात कही। इसके बाद वह गाली-गलौज करने लगा और खाना लेकर उसे खाने के बजाय बाहर पहुंच गया। वहीं मामले को लेकर एसएसपी ने सीओ लाइन हीरालाल कन्नौजिया को जांच सौंपी है। 

कानपुर में तिरंगा यात्रा में भिड़े BJP कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूसे का वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma