यूपी टीईटी के लिए छात्रों को देनी होगी इतनी फीस, जानिए क्या है अपडेट

यूपीटीईटी परीक्षा यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर साल होता है। अब इसी के लेकर इस बार नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 9:11 AM IST / Updated: Jun 25 2022, 02:43 PM IST

लखनऊ: यूपीटीईटी परीक्षा यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर साल होता है। अब इसी के लेकर इस बार नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है। इसके लिए updeled.gov.in पर अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।

यूपी टीईटी 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
यूपीटीईटी 2022 परीक्षा के लिए updeled.gov.in पर ही आवेदन करना होगा। इसके अलावा किसी अन्य वेबसाइट या किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सरकार द्वारा साफतौर पर कहा गया है कि किसी भी दूसरी वेबसाइट से किसी भी फॉर्म को अगर लिया गया तो वे मान्य नहीं होगा।

Latest Videos

यूपी टीईटी 2022 की पूरी फीस डिटेल

यूपीटीईटी पेपर 1 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को 600 रुपये की फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी वर्गों के लिए 400 रुपये और विकलांगों के लिए 100 रुपये फीस रखी गई है। वहीं, यूपीटीईटी पेपर 2 के लिए आवेदन फीस 1200 रुपये, एससी, एसटी के लिए 800 रुपये और विकलांग लोगों के लिए 100 रुपये रखी गई है। बता दें कि जो भी उम्मीदवार यूपीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2, दोनों में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए शुल्क अलग रहेगा।

यूपी टीईटी परीक्षा में होते हैं 2 पेपर
एग्जाम के तहत दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। पहला प्राथमिक शिक्षक पेपर (पीआरटी) उन लोगों के लिए है, जो कक्षा 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं और दूसरा, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) उन लोगों के लिए है, जो कक्षा 6 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाना चाहते हैं। जो उम्मीदवार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक, दोनों के टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों परीक्षाओं में शामिल होना पड़ेगा।

इस कारण रद्द हुई UPTET परीक्षा 
राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) परीक्षा पिछले महीने पेपर लीक के बाद रद्द कर दी गई थी। यूपी के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा था कि राज्य सरकार एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराएगी और पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ करेगी। एसटीएफ ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर भी किया है।

गोरखपुर: पति की मौत के बाद जमीन दिलाने के नाम पर नन्दोई ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

ब्लागर रितिका हत्याकांड: 404 नंबर फ्लैट में हुआ था जान बचाने के लिए संघर्ष, 20 मिनट के अंदर गिरने की आई आवाज

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका