UP TET पेपर लीक : एक्शन में STF, यूपी-बिहार से 23 लोग गिरफ्तार

रविवार को होने वाली UP TET की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी। वहीं, मामले कि जांच यूपी एसटीएफ के हांथों सौंपी गई। जिसके बाद यूपी एसटीएफ की मेरठ टीम ने शामली से 3 आरोपियों को पेपर के साथ गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मेरठ के साथ राजधानी लखनऊ, कौशाम्बी, वाराणसी व अन्य जगहों से कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक यूपी बिहार से कुल 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 का पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गयी है। जिसके बाद पूरे मामले की जांच यूपी एसटीएफ(UP STF) के हांथों सौंपी गई है। वहीं, यूपी एसटीएफ की मेरठ टीम ने 3 आरोपियों को पेपर के साथ गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस के एडीजी (क़ानून व्यवस्था) ने बताया कि यूपी के कई जिलों से 1 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही परीक्षा की तारीख तय की जाएगी। 

3 आरोपी पेपर के साथ शामली से हुए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा( UP TET) का पेपर परीक्षा के दिन ही रविवार सुबह सोशल मीडिया पर गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर में वायरल होने लगा। जिसके बाद परीक्षा रद्द करते हुए मामले की जांच यूपी एसटीएफ के हांथों सौप दी गयी। जांच में जुटी यूपी  एसटीएफ की टीम ने मेरठ के शामली से मनीष उर्फ मोनू, रवि व धर्मेंद्र नाम के तीन  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम के अनुसार, तीनों आरोपियों के पास से यूपी टेट परीक्षा का पेपर बरामद किया गया है। एसटीएफ की टीम मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। 

Latest Videos

अभी तक 23 लोगों की हुई गिरफ्तारी
यूपी के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि आज UP TET की दो पाली में परीक्षा होनी थी, जिसमें 19 लाख 99 हज़ार 4 सौ 18 अभ्यार्थी थे। मामले में पेपर लीक होने के बाद अभी तक प्रदेश भर से कुल 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से लखनऊ से 4, मेरठ से 3, वाराणसी से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को 1 महीने में कराया जाएगा। साथ ही अभ्यार्थियों  से इसके लिए अब कोई शुल्क नही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच यूपी STF से कराई जा रही है। 

जल्द होगी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा
परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा निरस्त करने की दी जानकारी देते हुए बताया कि, अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण‌ स्थगित करने की जानकारी दी। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। कई जिलों में पेपर लीक होने के चलते परीक्षा निरस्त की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts