सीएम ऑफिस के बाद अब यूपी सरकार और सूचना विभाग का फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

उत्तर प्रदेश सरकार और सूचना विभाग का फैक्ट चेक ट्विटर अकाउंट सोमवार को हैक हो गया। हैकर्स की ओर से इन अकाउंट पर कई ट्विट किए गए। जिसके बाद आनन फानन में इनको रिकवर करने का प्रयास शुरू हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2022 6:42 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के हैक होने का मामला सामने आया है। यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार सुबह अजीबो गरीब पोस्ट किए गए। 

आपको बता दें कि इससे पहले सीएम कार्यालय का ट्विटर हैंडल भी शुक्रवार देर रात को हैक हो गया था। हैकर ने सीएम कार्यालय के हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग कर कई ट्वीट्स किए। सीएम कार्यालय का ट्वीटर अकाउंटर तकरीबन 12.30 बजे हैक हुआ। यह गड़बड़ी उस दौरान तकरीबन 40 मिनट तक ऐसे ही बनी रही। इसके बाद 1.10 बजे अकाउंट फिर से रिस्टोर होना शुरू हुआ। 

Latest Videos

साइबर थाने में दर्ज हुई थी शिकायत

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर अकाउंट के हैक मामले में साइबर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। यह मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ था। वहीं उस मामले की पूरी जांच डीजीपी ऑफिस की साइबर टीम द्वारा की जानी थी। हालांकि इसके बाद सोमवार सुबह यूपी सरकार का ट्वीटर हैंडल हैक हो गया। चंद मिनटों के भीतर ही कई अकाउंटर को टैग कर ट्वीट्स किए गए। 

सूचना विभाग का फैक्ट चेक हैंडल भी हुआ हैक 
सोमवार को ही सूचना विभाग का फैक्ट चेक हैंडल @InfoUPFactCheck को भी हैक कर लिया गया। इसके बाद इसको अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास शुरू हुआ। वहीं इस तरह से सरकार के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के हैक होने के बाद तमाम महकमों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। फिलहाल जांच टीमें इसको लेकर प्रयास में लगी हुई हैं। अकाउंट को रिकवर करने के साथ ही इसके पीछे के आरोपियों का पता लगाने का प्रयास भी टीमों के द्वारा किया जा रहा है। 
 

जेई ने रखी डिमांड, कहा- चाहिए तबादला तो बीवी को भेजो पास, लाइनमैन ने परेशान होकर दे दी जान

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts