प्रशासन एवं चुनाव आयोग का सत्तारूढ़ दल पर कोई लगाम नहीं- नसीमुद्दीन सिद्दीकी

 पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। प्रशासन पूरी तरह से प्रदेश और केन्द्र के दबाव में कार्य कर रहा है। अधिकारी पूरी तरह से सरकार के रिमोट कन्ट्रोल से संचालित हो रहें हैं। उन्होंने कहा गृहमंत्री अमित शाह कैराना में सैकड़ों लोगों के साथ कोविड प्रोटोकॉल तोड़कर प्रचार कर रहे हैं। क्या यह सत्तारूढ़ दल पर चुनाव आयोग कि मेहरबानी मानी जाये ?

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक सतीश अजमानी एवं पूर्व मंत्री एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष श्री मोहम्मद परवेज सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की।

प्रेसवार्ता में परवेज सिद्दीकी ने कहा कि मौजूदा सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोगों का बेहिसाब पलायन हुआ। लोगों में भय का माहौल पैदा किया गया। अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए परवेज सिद्दीकी ने कहा कि अखिलेश यादव कभी भी मुसलमानों के हितैषी नहीं रहे। हमेशा मुसलमानों को झगड़ालू कौम बताते रहे हैं। इनके शासनकाल में सैकड़ों दंगे हुए और आरोपी बरी होते रहे। मुसलमान इनके लिए केवल वोट बटोरने का साधन मात्र रहा। उन्होंने कहा कि इस देश को यदि बचाना है तो हर वर्ग, हर धर्म के लोगों को कांग्रेस के साथ खड़ा होना पड़ेगा। श्रीमती प्रियंका गांधी जी का नेतृत्व ही उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा दे सकता है।

Latest Videos

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। प्रशासन पूरी तरह से प्रदेश और केन्द्र के दबाव में कार्य कर रहा है। अधिकारी पूरी तरह से सरकार के रिमोट कन्ट्रोल से संचालित हो रहें हैं। उन्होंने कहा गृहमंत्री अमित शाह कैराना में सैकड़ों लोगों के साथ कोविड प्रोटोकॉल तोड़कर प्रचार कर रहे हैं। क्या यह सत्तारूढ़ दल पर चुनाव आयोग कि मेहरबानी मानी जाये ?

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कल बहराइच में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती एक सभागार में मनायी जानी थी, जिसकी क्षमता 500 कुर्सियों की है लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मात्र 90 लोग उपस्थित थे। इसके बावजूद कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर पुलिस द्वारा परेशान किया गया तथा कार्यक्रम नहीं करने दिया गया। क्या आचार संहिता केवल विपक्षी दलों के लिए है ? सत्तारूढ़ दल के लिए ऐसा प्रतीत होता है कोई कायदा कानून नहीं है। पूरी तरह से चुनाव आयोग सवालों के घेरे में है। एक सवाल के जवाब में सिद्दीकी जी ने कहा कि अमर ज्योति का बुझाना निन्दनीय है। यह देश के शहीदों का अपमान है। 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय, प्रियंका गुप्ता, आसिफ रिजवी  समेत मोहसिन खान एडवोकेट, डा. इसहाक मंसूरी , सोहेल खान, कारी यकीन, माजिद ठाकुर, आसिन अहमद, मुजाहिद, अखलाक, सतीश, मौलाना सद्दाम, राशिद, शेख तसौवर सिद्दीकी, शेख इकबाल, शकील अंसारी, सलीम मोहम्मद, मुफ्ती मुनीर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah