योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण के बाद काशी में दिखा जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी

Published : Mar 26, 2022, 10:36 AM IST
योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण के बाद काशी में दिखा जश्न का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी

सार

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में पूजन-अर्चन, हवन यज्ञ कर ईश्वर से विकास के पथ पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद मांगा गया। सभी लोग अपने हाथों में पीएम मोदी, सीएम योगी के अलावा केशव मौर्या, स्वतंत्रदेव सिंह व एके शर्मा के कट आउट पोस्टर लिए हुए थे।

वाराणसी: योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हो गया। 52 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। योगी सरकार के शपथ लेने के बाद कई जगह जश्न का माहौल देखने को मिला है। काशी में खूब खुशियां मनाई गईं। इस दोरान जमकर आतिशबाजी की गई। साथ ही श्रद्धालुओं को मिठाई भी बांटी गई। 

श्रद्धालुओं को बांटी गई मिठाइयां
शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम में उत्सव का माहौल दिखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु के लिए बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन हुआ। इसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे गए।

अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल व डॉ. दयाशंकर मिश्र के मंत्री बनने पर विश्व ब्राह्मण परिसंघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ. विद्यासागर पांडेय, अध्यक्ष प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी एवं महासचिव दिवाकर द्विवेदी ने शुभकामनाएं दीं। कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर काम करते हुए ये मंत्री काशी और पूरे प्रदेश के विकास में अपना योगदान करेंगे।

योगी 2.0 सरकार की नई टीम
कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा,  योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, सक्सेना, जे.पी.एस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु 

राज्य मंत्री
मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया