Uttar Pradesh: RLD नेता हाजी यूनुस के काफिले पर हमला, 50 राउंड गोलियां चली, 1 की मौत, 4 घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आरएलडी (RLD) नेता हाजी यूनुस के काफिले पर हमला हुआ है। पांच हमलावरों ने 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। एक घायल की मौत हो गई। चार का इलाज चल रहा है।

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में आरएलडी (RLD) नेता हाजी यूनुस के काफिले पर हमला हुआ है। हमलावरों ने हाजी यूनुस को निशाना बनाते हुए ताबरतोड़ फायरिंग की। 50 राउंड से अधिक गोलियां चलने की सूचना है। गोलिबारी में 1 की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं। हाजी यूनुस के हाथ में गोली लगने की सूचना मिली है। घायलों की हालत गंभीर है। उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।

रविवार को हाजी यूनुस एक शादी समारोह से लौट रहे थे तभी कोतवाली देहात के भाईपुर गांव के पास अपराधियों ने उनके काफिले पर हमला किया। हमला करने के लिए पांच लोग एक कार में सवार होकर आए थे। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे। सूचना मिलने पर पुलिस आई, लेकिन इससे पहले ही हमलावर भाग गए।  

Latest Videos

हाजी यूनुस ने भाई के बेटे पर लगाया आरोप
हाजी यूनुस ने अपने बड़े भाई हाजी अली के बेटे अनस पर हमला कराने का आरोप लगाया है। अनस अपने पिता की हत्या के मामले में डासना जेल में बंद है। हाजी यूनुस ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान का खतरा था फिर भी पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने कहा कि मैं पिछले छह महीने से हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगा रहा हूं, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं दी गई।

वहीं, इस मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि जेल में बंद अनस की इस हमले में भूमिका की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मेरठ के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा है कि पारिवारिक रंजिश के चलते घटना हुई है। पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। चार लोग अभी घायल हैं। सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

ये भी पढ़ें

एक पानी की बोतल ने कार को किया चकनाचूर, अंदर बैठे इंजीनियर की दर्दनाक मौत..इतना भयानक हुआ ये एक्सीडेंट

ये कैसी मां: जो 5 बेटियों को मार कर खुद भी मर गई, एक साथ इस हाल में 6 लाशें देख इलाके के लोग भी डर गए

छात्रों की दौड़ा-दौड़ा कर यूपी पुलिस ने की पिटाई, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh