300 यूनिट फ्री बीजली देने की बात पर BJP को लगा सबसे ज्यादा करंट: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया संबाधित करते हुए कहा कि जिस दिन से नए साल पर 300 यूनिट फ्री का फैसला लिया है। उस दिन से भाजपा को सबसे ज्यादा करेंट लगा है। भाजपा वाले पूछ रहे है बिजली कँहा से मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अगर अच्छे से काम किया होता तो बिजली की कमी नही होती। हमारे अनुपयोगी मुख्यमंत्री अगर ध्यान देते तो पॉवरप्लांट जल्दी तैयार हो जाते। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2022 9:18 AM IST / Updated: Jan 03 2022, 02:49 PM IST

लखनऊ: सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में कई अन्य दलों से नेताओं की सपा में जॉइनिंग कराया। इनमें राकेश पांडेय पूर्व सांसद अंबेडकर नगर, माधुरी वर्मा भाजपा विधायक, कांति सिंह पूर्व एमएलसी, बृजेश मिश्रा पूर्व विधायक व अन्य नेता शामिल हैं। 

इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया संबाधित करते हुए कहा कि जिस दिन से नए साल पर 300 यूनिट फ्री का फैसला लिया है। उस दिन से भाजपा को सबसे ज्यादा करेंट लगा है। भाजपा वाले पूछ रहे है बिजली कँहा से मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अगर अच्छे से काम किया होता तो बिजली की कमी नही होती। हमारे अनुपयोगी मुख्यमंत्री अगर ध्यान देते तो पॉवरप्लांट जल्दी तैयार हो जाते। जब 300 यूनिट फ्री देने का वादा किया है उसके पीछे तमाम योजनाएं है जो पूरी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की नजर वोट पर है तभी कृषि कानून वापस लिए। 

Latest Videos

अखिलेश यादव ने CM योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं कि 12 बजे सो कर उठते हैं,अब बताइये जब उत्तरप्रदेश का मुख्य सचिव बदला तो ये कहां सो रहे थे? हम 12 बजे सोते थे तो ये कहाँ सो रहे थे??

ब्राह्मण वर्ग को अपने पक्ष में करने की कोशिश
एक बड़े ब्राह्मण चेहरे को पार्टी में शामिल कराने में मिली सफलता को सपा अन्य सीटों पर भी कैश कराने की तैयारी में है। सपा की कोशिश है कि राकेश पांडेय को आगामी दिनों में विधिवत पार्टी में शामिल करते हुए न सिर्फ अंबेडकरनगर वरन सुल्तानपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर व बस्ती जैसे जनपदों में भी ब्राह्मण वर्ग के बीच बेहद संदेश दिया जा सके। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच सपा में अधिकृत तौर पर शामिल होने से पहले ही पूर्व सांसद के समर्थकों ने लाल टोपी धारण कर ली

जानिए सपा में कौन-कौन हुआ शामिल
विधानसभा चुनाव होने से ठीक पहले जिले में सपा का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। बीते विधानसभा चुनाव के बाद जिले के वरिष्ठ नेता व आलापुर से विधायक रहे पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने सबसे पहले सपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद पूर्व मंत्रियों रामअचल राजभर व लालजी वर्मा ने भी बसपा से निष्कासित होने के बाद तमाम अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी में शामिल होना तय किया। यह दोनों कटेहरी व अकबरपुर से विधायक भी हैं। इस बीच अब समाजवादी पार्टी में जिले के एक और कद्दावर नेता ने शामिल होने का फैसला किया है।
चुनावी दलबदल में आई तेजी, BSP - BJP सहित अन्य पार्टी के नेताओं ने थामा अखिलेश का हाथ
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh