सार

कुछ दिन पहले लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। उनके पुत्र रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से बसपा के मौजूदा सांसद हैं। माना जा रहा है कि राकेश पांडेय को समाजवादी पार्टी जलालपुर से अपना प्रत्याशी बनाएगी। 

लखनऊ: विधानसभा चुनाव (vidhansaha chunav) से पहले समाजवादी (SP) पार्टी को जिले में एक और बड़ी सफलता मिली है। बसपा (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडेय (Rakesh pandey)  सपा में शामिल हो गए। उन्होंने कुछ दिन पहले लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की थी। उनके पुत्र रितेश पांडेय अंबेडकरनगर से बसपा के मौजूदा सांसद हैं। माना जा रहा है कि राकेश पांडेय को समाजवादी पार्टी जलालपुर से अपना प्रत्याशी बनाएगी। सदर इलाके में ब्राह्मण वोटरों में अच्छी पकड़ रखने वाले भाजपा (BJP) नेता और पूर्व विधायक बृजेश सौरभ (Brijesh Saurabh) भी सपा में शामिल हो गए हैं। वहीं पूर्व स्नातक एमएलसी कांति सिंह (Kanti Singh) ने भी आज समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है।

ब्राह्मण वर्ग को अपने पक्ष में करने की कोशिश
एक बड़े ब्राह्मण चेहरे को पार्टी में शामिल कराने में मिली सफलता को सपा अन्य सीटों पर भी कैश कराने की तैयारी में है। सपा की कोशिश है कि राकेश पांडेय को आगामी दिनों में विधिवत पार्टी में शामिल करते हुए न सिर्फ अंबेडकरनगर वरन सुल्तानपुर, अयोध्या, संतकबीरनगर व बस्ती जैसे जनपदों में भी ब्राह्मण वर्ग के बीच बेहद संदेश दिया जा सके। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच सपा में अधिकृत तौर पर शामिल होने से पहले ही पूर्व सांसद के समर्थकों ने लाल टोपी धारण कर ली।

सदर सीट से चाहते थे दावेदारी
पूर्व विधायक बृजेश सौरभ भाजपा से सदर सीट के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे थे। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी वह सदर सीट से भाजपा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन आखिरी वक्त में यह सीट अपना दल एस के खाते में चली गई। 2019 में अपना दल एस के विधायक रहे संगमलाल गुप्ता के सांसद चुने के बाद वह टिकट को लेकर उपचुनाव में भी खासे सक्रिय रहे, लेकिन एक बार फिर यह सीट अपना दल एस के खाते में चली गई।

सपा में कौन-कौन हुआ शामिल
विधानसभा चुनाव होने से ठीक पहले जिले में सपा का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। बीते विधानसभा चुनाव के बाद जिले के वरिष्ठ नेता व आलापुर से विधायक रहे पूर्व सांसद त्रिभुवनदत्त ने सबसे पहले सपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद पूर्व मंत्रियों रामअचल राजभर व लालजी वर्मा ने भी बसपा से निष्कासित होने के बाद तमाम अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी में शामिल होना तय किया। यह दोनों कटेहरी व अकबरपुर से विधायक भी हैं। इस बीच अब समाजवादी पार्टी में जिले के एक और कद्दावर नेता ने शामिल होने का फैसला किया है।
5 जनवरी को आएगी UP Election 2022 की फाइनल वोटर लिस्ट, 9 जनवरी को PM मोदी करेंगे रैली