कार्यकर्ताओं को CM योगी ने वर्चुअली किया संबोधित, कहा- रामपुर की गर्मी शांत हो चुकी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को रामपुर की बिलासपुर विधानसभा सीट में बिलासपुर नगर में सोमवार की बाजार स्थित रामलीला मैदान और पटवाई की बाजार के निकट रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन बुधवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई और शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 1:42 PM IST

रामपुर: खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को प्रस्तावित रामपुर दौरा टल गया लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज रामपुर की गर्मी शांत हो चुकी है। शायद इस बात से उन्होंने बिना नाम लिए सपा सांसद आजम खां पर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को रामपुर की बिलासपुर विधानसभा सीट में बिलासपुर नगर में सोमवार की बाजार स्थित रामलीला मैदान और पटवाई की बाजार के निकट रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन बुधवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई और शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से रामपुर नहीं आ सके। इसके बाद दोपहर में उन्होंने सभा के निर्धारित समय के करीब ही कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया।

Latest Videos

इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच साल में रामपुर में काफी परिवर्तन हुआ है। पांच साल पहले तक जिस उत्तर प्रदेश में रोज दंगे होते थे, कर्फ्यू लगते थे, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, पर्व व त्योहार शांतिपूर्वक नहीं हो पाते थे, व्यापारी पलायन करता था, हर जगह भय-दहशत का माहौल था, आज पांच साल के बाद बदली हुई तस्वीर नजर आ रही है। हर जगह माहौल शांत है, कर्फ्यू लगने की जगह बढ़िया ढंग से कांवड़िया यात्रा निकल रही हैं। आज हर बेटी सुरिक्षत महसूस कर रही है।

सपा सांसद आजम खां पर साधा निशाना
सीएम योगी ने कहा कि आज रामपुर की गर्मी शांत हो चुकी है। इससे उनका इशारा शायद सपा सांसद आजम खां की ओर रहा हो। उन्होंने कहा कि पहले रामपुर में दलित, गरीब, बेटी कोई सुरक्षित नहीं था लेकिन, आज सुरक्षा की गारंटी है। पहले जमीनों पर कब्जे होते थे। इसके बाद उन्होंने रामपुर में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निशुल्क राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कर्जमाफी और किसान सम्मान निधि के तहत लाभ रहे रहे लाभार्थियों की संख्या को साझा किया।

सीएम योगी ने कहा कि रामपुर में पांच साल में विकास ने तेजी पकड़ी है। सिर्फ रामपुर में ही बलदेव सिंह औलख के प्रयासों से करीब 24 सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं और ये विकास कार्य भाजपा सरकार बनने पर जारी रहेंगे। इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए वोट अपील की।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला