यूपी में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों मे 50 रुपए का इजाफा, जानिए नए रेट

Published : Mar 22, 2022, 10:26 AM IST
यूपी में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों मे 50 रुपए का इजाफा, जानिए नए रेट

सार

होली के तुरंत बाद आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है। महीना पूरा होने से पहले तेल कंपनियों ने रेट रिवीजन कर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है जबकि कामर्शियल सिलेंडर (19किलो) मामूली रूप से 8.50 रुपये सस्ता हुआ है।   

लखनऊ: यूपी चुनाव में गैस सिलेंडर अहम मुद्दा था। इसको लेकर तमाम तरह की बयानबाजी भी देखने को मिली थी, बीजेपी ने जीतने के बाद होली और दीवाली में फ्री सिलेंडर देने की बात कही थी। हालांकि होली पर फ्री में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिला लेकिन यूपी में गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए का इजाफा जरूर देखने को मिला है। 

कामर्शियल सिलेंडर 50 रुपए सस्ता
होली के तुरंत बाद आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है। महीना पूरा होने से पहले तेल कंपनियों ने रेट रिवीजन कर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है जबकि कामर्शियल सिलेंडर (19किलो) मामूली रूप से 8.50 रुपये सस्ता हुआ है। 

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम सातवें महीने बदले है। बीते 06 अक्टूबर 2021 से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामो में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था। इस बदलाव के बाद अब घरेलू उपभोगताओं को सिलेंडर के लिए 987.50 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। जो अभी तक 937.50 रुपये का पड़ रहा था। वहीं छोटू सिलेंडर पर भी 18 रुपये का इजाफा हुआ है। 344.50 वाला पांच किलो का सिलेंडर अब 362.50 का पड़ेगा। 

कामर्सियल सिलेंडर (19 किलो) पर इस माह 8.50 रुपये की कमी आई है।  2104.50 वाला कामर्सियल सिलेंडर अब 2096 रुपये का पड़ेगा। मंगलावर को गैस सिलेंडर के दामों की बात की जाए तो घरेलू  987. 50 रुपये, कमर्शियल 2096 रुपये का है। 

कार्यवाहक सीएम योगी ने विधान परिषद की सदस्यता से दिया इस्तीफा, 24 को विधायक दल के नेता चुने जाएंगे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!