हरदोई में बना उत्तर प्रदेश का पहला गैंगस्टर सेल, माफियाओं और अपराधियों पर होने वाली कार्रवाई में आएगी तेजी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में जिला स्तर पर पहली बार गैंगस्टर सेल का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पूर्वी और पश्चिमी जोन में दो अलग-अलग गैंगस्टर सेल गठित किए हैं। एसपी ने इन गैंगेस्टर सेल में इंस्पेक्टर उपनिरीक्षक से लेकर सिपाहियों सहित 4 पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। इसके गठन के बाद से अपराधियों और माफियाओं पर होने वाली कार्रवाई में पहले से तेजी आएगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद से अवैध संपत्तियों, अपराधियों, माफियाओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया था। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरदोई में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों की संपत्ति को जब्त कराने से लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने शहर पर प्रदेश के पहले गैंगस्टर सेल का गठन किया है। इसके स्थापित होने के बाद से राज्य में यह एक नई पहल की शुरुआत है।

शहरों के सभी गैंगस्टर अपराधियों को करेगा चिन्हित
गैंगस्टर सेल अब जिले के सभी गैंगस्टर के अपराधियों की संपत्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई कराएगी। दरअसल इससे पहले गैंगस्टर एक्ट के मामलों में मुकदमे के विवेचक को ही अपराधी की संपत्ति को चिन्हित करने से लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करानी पड़ती थी। जिसकी वजह से प्रभावी पैरवी या फिर तकनीकी खामी के चलते सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती थी। ऐसे में एसपी के इस नए प्रयोग से जिले के सभी गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जा सकेगी। 

Latest Videos

पूर्वी और पश्चिमी जोन में दो अलग-अलग गैंगस्टर सेल
राज्य में हरदोई जनपद में जिला स्तर पर प्रदेश में पहली बार गैंगस्टर सेल का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पूर्वी और पश्चिमी जोन में दो अलग-अलग गैंगस्टर सेलों का गठन किया है। एसपी राजेश ने इन गैंगस्टर सेल में इंस्पेक्टर उपनिरीक्षक से लेकर सिपाहियों सहित चार पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। लेकिन इससे पहले किसी अपराधी पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले की जांच करने वाले विवेचक को ही अपराधी की संपत्तियों की जांच और संपत्ति को जब्त करने से लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होती थी। जिससे विभिन्न मामलों के विवेचकों द्वारा संपत्तियों को चिन्हित करने और संपत्तियों का सही आकलने करने में परेशानी होती थी।

गैंगस्टर सेल में तैनात पुलिसकर्मी माफियाओं पर रखेंगे नजर
गैंगस्टर सेल से प्रभावी पैरवी और तकनीकी खामी के चलते अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो पाएगी। एसपी हरदोई की इस नई पहल से विवेचक को सिर्फ विवेचना करनी पड़ेगी। तो वहीं गैंगस्टर सेल में तैनात पुलिसकर्मी गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों और माफियाओं पर ही नजर रखेंगे। गैंगस्टर सेल माफियाओं के अवैध कारोबार से कमाई गई हर तरह की चल, अचल और बेनामी संपत्तियों को चिन्हित और मूल्यांकन करने के साथ ही माफियाओं की संपत्ति कुर्क करने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जाएगा।

BHU में शल्य चिकित्सा का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन की हुई शुरुआत, डॉक्टर्स ने दी दूरबीन से ऑपरेशन की जानकारी

Inside Story: आखिर क्यों बनारस के सांसद पीएम नरेंद्र मोदी नहीं दे पाए एमएलसी चुनाव में अपना मत, जाने वजह

मतदान करने पहुंची सांसद मेनका गांधी, जीत के सवाल पर कहा- मैं कोई ज्योतिषी नहीं

विधानपरिषद चुनाव में स्मृति ईरानी के नाम दर्ज हुआ एक अनोखा रिकॉर्ड

याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल