ओमैक्स ग्रुप के ठिकानों पर 72 घंटे से IT की रेड जारी, सीक्रेट डायरी लगी हाथ

ओमैक्‍स बिल्‍डर ग्रुप के 43 ठिकानों पर सोमवार 14 मार्च सुबह करीब 7 बजे एक साथ छापे मारे गए थे। इनमें दिल्ली के 20, नोएडा में 3, गाजियाबाद में 1, गुरुग्राम में 3 चंडीगढ़ में 4, लुधियाना में 3, लखनऊ में 5 और इंदोर में 4 ठिकानों एक साथ रेड डालकर छानबीन की शुरू गई थी। मंगलवार देर रात तक 38 जगहों पर आयकर विभाग टीम की सर्च चल रही थी। ग्रुप से जुड़े दस्तावेज और अनअकाउंटेड लेनदेन की जांच में आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2022 6:00 AM IST

नोएडा: ओमैक्स ग्रुप पर आयकर विभाग की रेड लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है। सोमवार सुबह 7 बजे से ओमेक्स बिल्डर ग्रुप के ठिकानों पर छापे की प्रक्रिया चल रही है। आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी लगातार दस्‍तावेजों के साथ ही अन्‍य चीजों को खंगालने में जुटे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक बिल्डर के पास से करीब 200 करोड़ रुपये के अनअकांउटेड ट्रांजेक्शन का पता चला है। इनकम टैक्‍स की टीम ने अभी तक अलग-अलग स्थानों से कुल मिलकार 20 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की है। इनमें से सर्वाधिक 12 करोड़ रुपये दिल्ली के कालकाजी ऑफिस से बरामद किया गया है। 

ओमैक्‍स बिल्‍डर ग्रुप के 43 ठिकानों पर सोमवार 14 मार्च सुबह करीब 7 बजे एक साथ छापे मारे गए थे। इनमें दिल्ली के 20, नोएडा में 3, गाजियाबाद में 1, गुरुग्राम में 3 चंडीगढ़ में 4, लुधियाना में 3, लखनऊ में 5 और इंदोर में 4 ठिकानों एक साथ रेड डालकर छानबीन की शुरू गई थी। मंगलवार देर रात तक 38 जगहों पर आयकर विभाग टीम की सर्च चल रही थी। ग्रुप से जुड़े दस्तावेज और अनअकाउंटेड लेनदेन की जांच में आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है। 

Latest Videos

IT टीम के हाथ लगी सीक्रेट डायरी
आयकर टीम को फ्लैट बेचने में कैश लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। कुल फ्लैट का 30 से 40 फीसद कैश लिया जाता था। IT टीम ने इसे अनएकाउंटेड ट्रांजेक्शन करार दिया है। बताया जाता है कि इसकी डिटेल एक डायरी में है, जिसमें खरीदारों का पूरा ब्‍योरा और उसकी कोडिंग है। आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ यह डायरी लगी है। बता दें कि नोएडा शहर में कई नामी बिल्डर (सुपरटेक, ऐस ग्रुप, गैलेक्सी) और प्रॉपर्टी डीलर के ठिकानों पर भी छापे मारे जा चुके हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है। अनअकाउंटेड मनी और कैश के लेनदेन साइट टैक्स चोरी की जांच के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर