योगी 2.0 का खौफः 'हमको गोली से डर लगता है साब, गिरफ्तार कर लो...' तख्ती लेकर सरेंडर करने पहुंचा बदमाश

Published : Mar 16, 2022, 11:25 AM ISTUpdated : Mar 16, 2022, 07:06 PM IST
योगी 2.0 का खौफः 'हमको गोली से डर लगता है साब, गिरफ्तार कर लो...' तख्ती लेकर सरेंडर करने पहुंचा बदमाश

सार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में एक आरोपी ने फिल्मी अंदाज में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। आरोपी ने बताया कि वह कप्तान साहब के गोली मारने वाले आदेश से डर गया था। जिसके बाद वह सरेंडर करने के लिए वहां पहुंचा। 

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में एक आरोपी ने थाने पहुंचकर फिल्मी अंदाज में आत्मसमर्पण किया। छपिया थाने (Chapiya Thana) में व्यापारी के अपहरण कांड के आरोपी ने आत्मसमर्पण के दौरान जो तरीका अपनाया उसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। आरोपी एक तख्ती लेकर पहुंचा जिस पर लिखा था कि मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो। इसी तख्ती को लेकर जब वह थाने पहुंचा और इसका फोटो वीडियो सामने आया तो लोगों के बीच खूब चर्चा हुई। 

गौरतलब है कि 6 मार्च को छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर में गल्ला व्यापारी सील प्रसाद उर्फ बब्लू का उसकी दुकान से मारुति ऑल्टो कार सवार 4 बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। इसी के साथ उसने 20 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद 10 लाख रुपए देने की सहमति पर उसे छोड़ दिया गया। 

इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी के साथ आरोपी रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को आठ मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 13 मार्च को मुठभेड़ के दौरान 2 आरोपी जुबैर व राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया। मामले में एक आरोपी फरार था। इसकी तलाश को लेकर पुलिस सरगर्मी से लगी हुई थी। आरोपी की तलाश के बीच वह आरोपी यानी की गौतम सिंह फिल्मी अंदाज में तख्ती लेकर थाने पहुंचा। यहां उसने आत्मसमर्पण की घोषणा की। 

फरार आरोपी का थाने में इंतजार कर रही थी पुलिस 
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक चर्चा ये भी है कि जब आरोपी थाने पहुंचा तो उसका वीडियो बनाया जा रहा था। गौर करने वाली बात है कि जिस आरोपी की तलाश में पुलिस काफी समय से जूझ रही थी वह खुद थाने पहुंचा। इस दौरान पुलिस भी उसके इंतजार में थाने में बैठी हुई थी। जैसे जैसे आरोपी थाने के अंदर जा रहा था उसका वीडियो बनाया जा रहा था। 

इतना ही नहीं बकायदा उससे सारी पूछताछ भी वीडियो में की गई। जिसके बाद डर का कारण भी पूछा गया। ज्ञात हो कि योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में ऐसे कई वीडियो सामने आए थे। फिलहाल एक बार फिर पुलिस ने यह वीडियो जारी कर उसे अपनी उपलब्धि में जोड़ दिया है। 

नंबर प्लेट पर 'पाल साहब का आना' पड़ गया भारी, IPS बोले- आ तो गई लेकिन जा नहीं पाएगी सवारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर