सार

औरैया पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। उनकी बाइक पर पीछे नंबर प्लेट की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आए थे।' इसी के साथ बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर भी लगा हुआ था।

औरैया: उत्तर प्रदेश में लगातार गाड़ियों पर लिखे जातिगत शब्दों को लेकर एक्शन जारी है। इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिस पर तीन लड़के सवार हैं। इसकी नंबर प्लेट पर लिखा है 'बोल देना पाल साहब आए थे'। हालांकि नंबर प्लेट की जगह यह वाक्य लिखी गाड़ी लेकर घूमना तीनों युवकों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ एक्शन लिया है। 

मामले को लेकर औरैया पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। उनकी बाइक पर पीछे नंबर प्लेट की जगह लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब आए थे।' इसी के साथ बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर भी लगा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।  पकड़े गए तीनों युवकों की पहचान अंकित पाल, अनुज पाल पुत्र अमर सिंह, और शिवम पुत्र बाबू सिंह के रूप में हुई है। यह डेरापुर कानपुर देहात के निवासी बताए जा रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीनों युवक आनेपुर गांव के सांई मंदिर आए हुए थे। इसी बीच जैसे ही वह बाईक से हाईवे से अनंतराम टोल की ओर आगे बढ़ तो रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद इन्हें थाने लाया गया। थाने पर लाए जाने के बाद तीनों युवक घबरा गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गलती से वाकिफ करवाते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के नियम से परिचित करवाया। इसी के साथ चालान काटने की प्रक्रिया हुई। 

 

आईपीएस अभिषेक वर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि आज औरैया पुलिस  की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर  लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी  आयी तो सही लेकिन जा नहीं पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।