UP Chunav 2022: सिराथू में जया बच्चन ने कहा- हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं

Published : Feb 25, 2022, 03:50 PM IST
UP Chunav 2022: सिराथू में जया बच्चन ने कहा- हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं

सार

जया बच्चन ने कहा कि मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिम्पल जी छोटी बहू हैं. अमिताभ जी यहाँ से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए। अपनी बहू की लाज रख लीजिए, अपने भैया (Amitabh Bachchan ) की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए।  

कौशांबी:  सिराथू (Sirathu Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अपना दल कमेरवादी (Apna Dal Kamerawadi) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के पक्ष में राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा जन्म एमपी में एक बंगाली परिवार में हुआ था, यूपी में शादी हुई थी। मेरी बेटी ने एक पंजाबी से शादी की और बेटे ने एक दक्षिण भारतीय से शादी की। हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं है। 'गंगा किनारे का छोरा' हमेशा गंगा का रहेगा। वह मुंबई के समुद्र में से एक नहीं बनेंगे। 

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिम्पल जी छोटी बहू हैं. अमिताभ जी यहाँ से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए। अपनी बहू की लाज रख लीजिए, अपने भैया (Amitabh Bachchan ) की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए।

हम आएंगे,  वो जाएंगे: जया बच्चन
उन्होंने कहा कि मैं जब आ रही थी तो मैंने देखा कि कुछ बच्चे समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर आ रहे थे और कमल का फूल वाला झंडा लिए लोग जा रहे थे। यह आने वाले दिनों का संदेश है। हम आएंगे वो जाएंगे। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोला। हम हमेशा महिलाओं के लिए लड़े, ये जब सत्ता में हैं और जब नहीं थे... इन्होंने महिला सुरक्षा पर कुछ नहीं कहा। ये लोग झूठे और ढ़ोंगी लोग हैं। 

डिंपल ने कही यह बात
वहीं पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा कि इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं। सिराथू की बहू पल्लवी पटेल. इलाहाबाद की बहू जया बच्चनऔर उत्तर प्रदेश की बहू मैं डिंपल यादव।

डिंपल यादव ने कहा कि सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया उन्होंने धोखा दे दिया। इस बार सिराथू की बहू को जनता मौका देने वाली है। परिवार कैसे चलाना है और दुख दर्द क्या होता है वो जानती हैं। आप सब की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द