UP Chunav 2022: सिराथू में जया बच्चन ने कहा- हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं

जया बच्चन ने कहा कि मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिम्पल जी छोटी बहू हैं. अमिताभ जी यहाँ से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए। अपनी बहू की लाज रख लीजिए, अपने भैया (Amitabh Bachchan ) की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए।
 

कौशांबी:  सिराथू (Sirathu Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अपना दल कमेरवादी (Apna Dal Kamerawadi) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के पक्ष में राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा जन्म एमपी में एक बंगाली परिवार में हुआ था, यूपी में शादी हुई थी। मेरी बेटी ने एक पंजाबी से शादी की और बेटे ने एक दक्षिण भारतीय से शादी की। हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं है। 'गंगा किनारे का छोरा' हमेशा गंगा का रहेगा। वह मुंबई के समुद्र में से एक नहीं बनेंगे। 

साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिम्पल जी छोटी बहू हैं. अमिताभ जी यहाँ से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए। अपनी बहू की लाज रख लीजिए, अपने भैया (Amitabh Bachchan ) की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए।

Latest Videos

हम आएंगे,  वो जाएंगे: जया बच्चन
उन्होंने कहा कि मैं जब आ रही थी तो मैंने देखा कि कुछ बच्चे समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर आ रहे थे और कमल का फूल वाला झंडा लिए लोग जा रहे थे। यह आने वाले दिनों का संदेश है। हम आएंगे वो जाएंगे। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोला। हम हमेशा महिलाओं के लिए लड़े, ये जब सत्ता में हैं और जब नहीं थे... इन्होंने महिला सुरक्षा पर कुछ नहीं कहा। ये लोग झूठे और ढ़ोंगी लोग हैं। 

डिंपल ने कही यह बात
वहीं पूर्व सांसद डिंपल यादव ने कहा कि इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं। सिराथू की बहू पल्लवी पटेल. इलाहाबाद की बहू जया बच्चनऔर उत्तर प्रदेश की बहू मैं डिंपल यादव।

डिंपल यादव ने कहा कि सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया उन्होंने धोखा दे दिया। इस बार सिराथू की बहू को जनता मौका देने वाली है। परिवार कैसे चलाना है और दुख दर्द क्या होता है वो जानती हैं। आप सब की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी