यूपी चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने PM मोदी को बताया झूठा, बोले- पूरा उत्तर प्रदेश जानता है

अमेठी की जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। वहां पहुंचकर प्रियंका व राहुल दोनों ही वर्तमान सरकार पर हमला करते नजर आए। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 10:05 AM IST

अमेठी: उत्तर प्रदेश में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब राजनीतिक दलों की नजर बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव पर है। इसे जीतने के लिए सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में अमेठी की जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। वहां पहुंचकर प्रियंका व राहुल दोनों ही वर्तमान सरकार पर हमला करते नजर आए। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। यहां उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जी भाषण कर रहे हैं। इन भाषणों में वो रोजगार की बात क्यों नहीं करते हैं। बीएचईएल बेच रहे हैं, एचएएल बेच रहे हैं, तेल की कंपनियां बेच रहे हैं, एयर इंडिया बेच दी। 

मगर अपने भाषणों में ये क्यों नहीं कहते कि मैंने 2014 में वादा किया था, मैंने इतने युवाओं को रोजगार दिलवाया और आने वाले समय में इतने रोजगार और देने जा रहा हूं। वो ऐसा इसलिए नहीं कहते क्योंकि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि देश का प्रधानमंत्री वोट लेने के लिए कुछ भी बोल जाएगा। पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था। फिर तीन काले कानून लागू किए। इनका लक्ष्य है कि जो आज किसान को मिलता है वो उससे छीना जाए और हिन्दुस्तान के दो-तीन अरबपतियों को दे दिया जाए। 
 
राहुल गांधी ने EVM को बताया रोजगार का टिकट
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप रोजगार चाहते हैं तो रोजगार पैदा करने का टिकट आपके हाथ में हैं। जब आप पोलिंग बूथ पर जाते हैं और ईवीएम का बटन दबाते हैं तो वो रोजगार का टिकट है। मगर आप कभी धर्म पर वोट दे देते हैं। कभी जाति पर वोट दे देते हैं। आप अपने भविष्य के लिए कभी वोट नहीं डालते हैं। मोदी जी आकर कहते हैं कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा। तब आप उनसे ये नहीं पूछते हैं कि कैसे देंगे, कहां से आएगा रोजगार। 

Latest Videos

खाली पदों की बनाई पूरी लिस्ट
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस जनसभा में भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन 5 सालों में कितनों को रोज़गार मिला है?, इन्होंने जो जानबूझकर 12 लाख सरकारी पदों को खाली रखा है उसे हम सबसे पहले भरेंगे। इसकी हमने पूरी लिस्ट बनाई हुई है। इसके अलावा हम 8 लाख नए रोज़गार देंगे। कांग्रेस सरकार आने पर 2500 रुपये मिलेगा। छुट्टे जानवर सबसे बड़ी परेशानी। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुझे संज्ञान ही नही था, तो 5 सालों तक क्या किया।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

रशिया-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के लिए यूपी सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

UP Chunav 2022: राकेश टिकैट बोले- अगर ईमानदारी से चुनाव हुए तो बीजेपी हार रही है, जेसीबी से डरा धमका रही सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी