सार

टिकैत ने आगे इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि देखो जनता तो इनसे नाराज है, ईमानदारी से तो सरकार चुनाव हारेगी और बेइमानी से जीतेगी। चोरी जैसा कोई काम नहीं, अगर पकड़ा न जाए। सर्टिफिकेट जीत का ही तो देना है, जिला पंचायत में जो हुआ उसे देश ने देखा। 

लखनऊ: यूपी चुनावों में पांचवें चरण के मतदान के लिए जबर्दस्त तैयारियां चल रही हैं। बीजेपी एक तरफ दावा कर रही है कि वह 300 पार सीटें जीतेगी, तो एसपी का दावा है कि चार चरणों में ही उनके गठबंधन ने दोहरा शतक लगा दिया है। इस बीच भारतीय किसान यूनीयन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने यूपी चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। टिकैत ने कहा है कि अगर ईमानदारी से चुनाव हुए तो बीजेपी हार रही है। 

टिकैत ने कहा है कि जिला पंचायत के चुनावों में बेइमानी हुई थी। जेसीबी से घिर गिराने की धमकी देकर वोट लिए गए थे। अगर ऐसा हुआ तो बेइमानी से बीजेपी चुनाव जीतेगी। 

टिकैत ने आगे इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि देखो जनता तो इनसे नाराज है, ईमानदारी से तो सरकार चुनाव हारेगी और बेइमानी से जीतेगी। चोरी जैसा कोई काम नहीं, अगर पकड़ा न जाए। सर्टिफिकेट जीत का ही तो देना है, जिला पंचायत में जो हुआ उसे देश ने देखा। 

टिकैत ने कहा, 'जनता इनसे नाराज तो है, अंदर करंट चल रहा है। कानून नाम की या इलेक्शन कमिशन नाम की कोई चीज नहीं रही। जिला पंचायत चुनाव में सबने देखा। जिसके दो कैंडिडेट थी जिला पंचायत का अध्यक्ष उनके बने। जेसीबी लेकर डरा धमका वोट लिया। सरकार के लोग 15 हजार वोट साथ लेकर जाएंगे ड्यूटी पर ध्यान से सुनो इसे। विपक्ष की गिनती जीरो से शुरू होगी। ये हारे हुए को जीत के सर्टिफिकेट देते हैं। 

शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार कार्य शुक्रवार शाम छह बजे थम जाएगा। प्रदेश के 12 जिलों में 27 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष व कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया हैं। पांचवें चरण की 61 विधान सभा सीटों के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा विधान सभा क्षेत्र आते हैं। इसके लिए शुक्रवार को शाम छह बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों की ओर से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी। शुक्ल ने बताया कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।