
कुशीनगर: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भगवान तथागत गौतम बुद्ध की निर्वाण-भूमि कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्र कुशवाहा जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। केशव मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने कुशीनगर सहित सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक जनपदों की खोयी पहचान वापस दिलाने का काम किया है।
हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया
जनपद कुशीनगर के खड्डा विधानसभा से भाजपा व निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी श्री विवेकानंद पांडेय जी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। हमारी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया है।
उप मुख्यमंत्री ने अपने तय कार्यक्रम के तहत सभाओं में पहुंचकर जनता को संबोधित किया। यूपी में पांचवे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद सभी की निगाहें अब छठे और सतावे चरण के चुनाव पर टिकी हुई हैं। दिग्गज नेता भी लगातार छठे औऱ सातवें चरण के चुनाव के मद्देनजर ही चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।
वहीं अम्बेडकर नगर के टांडा विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा की सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। गरीबों, मजदूरों का विकास हम रुकने नहीं देंगे। महिलाओं के सम्मान में हम कमी नहीं आने देंगे। इस बार 5 साल में जितना काम करेंगे उतना काम विरोधी पचास साल नहीं कर पाएंगे। बीते पांच सालों में तो ट्रेलर था। सपा होती तो बिजली अपके घरों में कभी नहीं पहुंचती। सपा सरकार में जिस गाड़ी में सपा का झंड़ा होता था उस गाड़ी में बैठा गुंडा होता था।
साथ ही कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध हो रहा है। हमारे देश का बच्चे जो यूक्रेन में फंसे हैं। अगर भारत का झंडा दिखा देते हैं। तो दोनों देशों की सेना उनसे कुछ नहीं कहती है। भारत के विमानों पर बैठाकर सभी बच्चों को वापस लाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।