पीएम मोदी ने किया मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  मेरठ पहुंच कर 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का रिमोट का बटन दमाकर शिलान्यास कर दिया है। पीएम क्रांति के साथ-साथ खेलों को जोड़कर मेरठ और आसपास के जिलों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया।

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मेरठ (Meerut) पहुंच कर 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का रिमोट का बटन दमाकर शिलान्यास कर दिया है। पीएम क्रांति के साथ-साथ खेलों को जोड़कर मेरठ और आसपास के जिलों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए । पीएम मोदी  ने मच पर पहुंच कर आने वाले समय में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी भी अर्जित की। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर उन सभी सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि यहां के किसान और जवान ने देश के हर क्षेत्र में योगदान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ, महिलाओं की, बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राज्य में सुरक्षा का माहौल देने का काम हुआ है।

खिलाड़ियों के साथ करेंगे सौगात
पीएम मोदी आज सलावा में खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। इनमें टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम के कांस्य पदक विजेता वाराणसी के ललित उपाध्याय, चंदौली के ओलंपियन शिवपाल सिंह, मेरठ की ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी, पैरालंपियन विवेक चिकारा, ओलंपियन बुलंदशहर के बॉक्सर सतीश कुमार, पैरालंपियन रजत पदक विजेता शटलर सुहास एलवाई, गौतमबुद्धनगर के पैरालंपियन रजत पदक विजेता प्रवीन कुमार, मुजफ्फरनगर की पैरालंपयिन तीरंदाज ज्योति सिंह, इटावा के पैरालंपियन एथलीट अजीत सिंह, संभल के पैरालंपियन शूटर दीपेंद्र सिंह और बागपत के पैरालंपियन शूटर आकाश।

जूनियर चैंपियनशिप विजेता हॉकी टीम: लखनऊ के शारदानंद तिवारी, भदोही के अमित यादव, गोरखपुर के आदित्य सिंह, गाजीपुर के विष्णुकांत सिंह और उत्तम सिंह, लखनऊ के आमिर अली, प्रतीक निगम, विकास गौड़, मनीष साहनी और अरुण साहनी, वाराणसी के अंकित सिंह, सामर्थ प्रजापति और सूरत सिंह, गोरखपुर के राजन गुप्ता और जीत कुमार, गाजीपुर के उत्तम सिंह, प्रयागराज के मौ. जैद खान और मो. हारिश, झांसी के सौरभ आनंद, टीम कोच लखनऊ के विकास पाल और टीम मैनेजर इटावा के राजेश कुमार।
PM मोदी को देखने के लिए मेरठ की सड़कों पर उतरी भीड़, देखें वीडियो
 

Share this article
click me!

Latest Videos

किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा