PM मोदी को देखने के लिए मेरठ की सड़कों पर उतरी भीड़, देखें वीडियो

पीएम मोदी के स्वागत में मेरठवासियों में जोरदार उत्साह दिखा। मेरठ की सड़कों से गुजरते ही सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। 

Share this Video

मेरठ: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) यूपी के मेरठ दौरे पर आकर मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी के स्वागत में मेरठवासियों में जोरदार उत्साह दिखा। मेरठ की सड़कों से गुजरते ही सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। 

सड़कों पर दिखा लोगों का जमावड़ा, घरों से बाहर निकले लोग
प्रधानमंत्री मोदी की फ्लीट निकलते ही उन्हें देखने के लिए मेरठ की सड़कों पर लोगों का जमावड़ा लग गया। भारी पुलिसबल के बीच जिस जिस सड़क से प्रधानमंत्री मोदी की फ्लीट निकल रही थी, उस सड़क के दोनों तरफ लोग बड़े ही उत्साह के साथ प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, लोग आने घरों के बाहर दरवाजे पर निकलकर पीएम मोदी का अभिवादन करने लगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उपज गाड़ी के भीतर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पीएम के कार्यक्रम को लेकर लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखें हैं। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के करीब 15 हजार खिलाडी शामिल होंगे। सभी के ठहरने की व्यवस्था जनपद मेरठ एवं अन्य समीपवर्ती जनपदों में की गई है।

Related Video