'अब अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम होगा कल्याण सिंह', कैबिनेट बैठक में सीएम योगी करेंगे फैसला

भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आज पैतृक गांव नरौरा में गंगा किनारे अंतिम संस्कार होगा। इसी बीच उनके गृह जिले अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की मांग उठने लगी है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2021 4:03 AM IST

लखनऊ. भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आज पैतृक गांव नरौरा में गंगा किनारे अंतिम संस्कार होगा। इसी बीच उनके गृह जिले अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की मांग उठने लगी है। यूपी के सीएम योगी ने इसको लेकर कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

एयरपोर्ट का नाम बदलने की तेज हुई मांग
दरअसल, भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कुछ दिन पहले अलीगढ़ हवाई अड्डे का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखने की मांग की थी। लेकिन अब उनके निधन के बाद यह मांग तेज हो गई है। कल्याण सिंह के चाहने वाले की मांग है कि धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम अब कल्याण सिंह मिनी एयरपोर्ट कर दिया जाए। बता दें कि  रविवार को इसी एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव शरीर एयर एबुलेंस से उतारा गया। इसके बाद उनकी शव यात्रा शुरू हुई। इसका फैसला सीएम योगी अपनी कैबिनेट बैठक में करेंगे।

Latest Videos

कल्याण सिंह अलीगढ़ में किए विकास
बता दें कि कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री रहते अपने जिले अलीगढ़ में कई विकास कार्य किए हैं। उन्होंने यहां, दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय की स्थापना, तालानगरी औद्योगिक एरिया डेपलप किया, अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम का जीर्णोद्धार से लेकर धनीपुर हवाई पट्टी भी उनके मुख्यमंत्री काल में योजना बनीं। 

यह भी पढ़़ें-कल्याण सिंह के वह बड़े फैसले..जिन्हें लोग हमेशा रखेंगे याद..यूपी की राजनीति में जो बन गए नजीर

'राम भक्त के रूप होती है कल्याण सिंह की पहचान'
सीएम योगी ने अलीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए, कहा, "आज, हम कल्याण सिंह जी के पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में लाए हैं। हमने यहां पार्थिव शरीर लाने का फैसला किया ताकि सिंह जी के अनुयायी उन्हें देख सकें। पिछली बार। वह वर्षों से अलीगढ़ के लोगों से जुड़े हुए हैं। उन्हें देश के राम भक्त के रूप में जाना जाता है। हवाई अड्डे से लेकर अलीगढ़ तक, उत्तर प्रदेश के लोग कल्याण जी के लिए बहुत सम्मान करते हैं। मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि वे हमें उनके सपनों को पूरा करने की शक्ति प्रदान करें।"

यह भी पढ़ें-ऐसा है कल्याण सिंह का परिवार, बेटा सांसद तो पोता है मंत्री, नातिन इस राजनेता के घर की है बहू

यह भी पढ़ें-8 बार सांसद..3 बार मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक रहे, जो चाहा वो पाया..लेकिन अधूरी रह गई आखिरी दिली इच्छा

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket