पीएम मोदी पहुंचे मेरठ, सड़कों पर हुआ भव्य स्वागत

पीएम मोदी आज सलावा में खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। इनमें टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम के कांस्य पदक विजेता वाराणसी के ललित उपाध्याय, चंदौली के ओलंपियन शिवपाल सिंह, मेरठ की ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी, पैरालंपियन विवेक चिकारा, ओलंपियन बुलंदशहर के बॉक्सर सतीश कुमार, पैरालंपियन रजत पदक विजेता शटलर सुहास एलवाई, गौतमबुद्धनगर के पैरालंपियन रजत पदक विजेता प्रवीन कुमार, मुजफ्फरनगर की पैरालंपयिन तीरंदाज ज्योति सिंह, इटावा के पैरालंपियन एथलीट अजीत सिंह, संभल के पैरालंपियन शूटर दीपेंद्र सिंह और बागपत के पैरालंपियन शूटर आकाश।

मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मेरठ (Merrut) को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देंगे। पीएम क्रांति के साथ-साथ खेलों को जोड़कर मेरठ और आसपास के जिलों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए।

सलावा में कार्यक्रम स्थल को 32 गैलरी में बनाया गया है। खिलाड़ियों वाले स्थान को विशेष तौर पर स्टेडियम का लुक दिया गया है। खिलाड़ियों के लिए नई कुर्सियां भी लगाई गई हैं। सलावा में कार्यक्रम स्थल को सुबह में ही सैनिटाइज भी किया गया है। कार्यक्रम स्थल के बड़ा होने के कारण स्क्रीन लगाई गई हैं।
वहीं क्षेत्र में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। गंगनहर का जल स्तर 14 फुट चल रहा है। बहाव भी तेज है। इसके लिए अलर्ट किया गया है। पीएसी के गोताखोर के अलावा स्पेशल कमांडो भी तैनात हैं।

खिलाड़ियों के साथ करेंगे सौगात
पीएम मोदी आज सलावा में खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे। इनमें टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम के कांस्य पदक विजेता वाराणसी के ललित उपाध्याय, चंदौली के ओलंपियन शिवपाल सिंह, मेरठ की ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी, पैरालंपियन विवेक चिकारा, ओलंपियन बुलंदशहर के बॉक्सर सतीश कुमार, पैरालंपियन रजत पदक विजेता शटलर सुहास एलवाई, गौतमबुद्धनगर के पैरालंपियन रजत पदक विजेता प्रवीन कुमार, मुजफ्फरनगर की पैरालंपयिन तीरंदाज ज्योति सिंह, इटावा के पैरालंपियन एथलीट अजीत सिंह, संभल के पैरालंपियन शूटर दीपेंद्र सिंह और बागपत के पैरालंपियन शूटर आकाश।

जूनियर चैंपियनशिप विजेता हॉकी टीम: लखनऊ के शारदानंद तिवारी, भदोही के अमित यादव, गोरखपुर के आदित्य सिंह, गाजीपुर के विष्णुकांत सिंह और उत्तम सिंह, लखनऊ के आमिर अली, प्रतीक निगम, विकास गौड़, मनीष साहनी और अरुण साहनी, वाराणसी के अंकित सिंह, सामर्थ प्रजापति और सूरत सिंह, गोरखपुर के राजन गुप्ता और जीत कुमार, गाजीपुर के उत्तम सिंह, प्रयागराज के मौ. जैद खान और मो. हारिश, झांसी के सौरभ आनंद, टीम कोच लखनऊ के विकास पाल और टीम मैनेजर इटावा के राजेश कुमार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर खेल प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को खेल कोटे में नियुक्तियों की बहाली का तोहफा भी दे सकती है। शासन द्वारा सामान्य व दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल नीति में एक समान योजना में शामिल किया गया है। खेल विवि के शिलान्यास मौके पर नियुक्ति प्रदेश की घोषणा प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए दोहरी खुशी देने वाली हो सकती है। खेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों को हरियाणा की तर्ज पर पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी पदों पर नियुक्ति देने की तैयारी है। 
|मेरठ को खेल विश्वविद्यालय का तोहफा देने आ रहे PM मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी