PM MODI आज यूपी को देंगे सौगात, Purvanchal Expressway का करेंगे लोकार्पण, सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे साथ

341 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब 22 हजार 495 करोड़ रुपए खर्च हुए। इस हाइवे से राज्य के 9 जिले जुड़ रहे हैं।  जिनमें लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर शामिल हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया गांव तक जाती है। 

सुल्तानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) आज उत्तर-प्रदेश (uttar pradesh) की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री लॉकहिड मार्टिन-सी 130 हरक्यूलिस से दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) भी रहेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद पीएम योगी सरकार के मेगा प्रोजेक्ट 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित करेंगे। इसके बाद आधे घंटे का एयर शो भी होगा। जिसमें इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट विमान अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे

फाइटर जेट दिखाएंगे शौर्य
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के फाइटर जेट विमान अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें मिराज विमान भी शामिल हैं। जो 2500 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भरता है। इसके अलावा सुखोई, जैगुआर और सूर्य किरण युद्धक विमान भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन करेंगे। दोपहर 2.40 बजे एयर शो शुरू होगा। पूर्वांचल हाईवे पर सुल्तानपुर जिले के पास एयर स्ट्रिप बना है। इसी जगह फाइटर प्लेन अपना करतब दिखाएंगे।

Latest Videos

सोमवार को मुख्यमंत्री ने लिया था जायजा
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी (varanasi) से सुल्तानपुर आकर तैयारियों का जायजा लिया था। पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े इस आयोजन की तैयारी का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ तीसरी बार सुल्तानपुर पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया था और उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारियां भी दी थी।

सफर होगा आसान
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर (Ghazipur) से दिल्ली (delhi) तक महज 10 घंटे की ड्राइव होगी। पहले लखनऊ से गाजीपुर जाने के लिए करीब 8 घंटे लग जाते थे। लखनऊ (lucknow) से रायबरेली (Raebareli) होते हुए NH 19 से यह सफर लगभग 408 किलोमीटर का था और कई बार जाम के चलते लोगों के सफर का समय बढ़ जाता था।अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से महज 6 घंटे में गाजीपुर तक पहुंचा जा सकेगा और इससे दूरी भी घट जाएगी। 

22 हजार 495 करोड़ खर्च
341 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब 22 हजार 495 करोड़ रुपए खर्च हुए। इस हाइवे से राज्य के 9 जिले जुड़ रहे हैं।  जिनमें लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर शामिल हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया गांव तक जाती है। 

एक नजर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
शिलान्यास : 14 जुलाई 2018 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
प्रारंभिक स्थान : NH-731 के लखनऊ-सुलतानपुर रोड पर स्थित लखनऊ का चांदसराय गांव
अंतिम स्थान : NH-19 पर गाजीपुर का हैदरिया गांव (यूपी-बिहार बॉर्डर से 18 किमी पहले)
ले-आउट : 6 लेन, 
कुल लंबाई 340.824 किमी
परियोजना की लागत : 22494.66 करोड़ रुपए, भूमि अधिग्रहण समेत
इन जिलों से गुजरेगा : लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर

इसे भी पढ़ें-Purvanchal Expressway पर उतरा फाइटर प्लेन, 42 हजार करोड़ की लगात से हुआ निर्माण, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे फाइटर प्लेन, यूपी में दूसरी बार हुआ ऐसा प्रयोग
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts