
सुल्तानपुर: इसौली विधानसभा क्षेत्र के बंधुआ कला में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों सरकारी की उपलब्धियां गिनाईं। केशव ने कहा कि हम ने कभी भी विकास में भेदभाव नहीं किया है। आप सब हनुमान जी की तरह अपनी ताकत को भूल जाते हैं , उसको याद कराने आया हूं।मैं वोट के रूप में कर्ज मांगने आया हूं , आप कमल खिला दो हम आप के जीवन में खुशियां लाएंगे। भाजपा की विजय यात्रा में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
केशव ने कहा कि आप सब 2022 के इस चुनाव में अपना आशीर्वाद दीजिये। 2017 के पहले यहां की गुंडागर्दी जो थी वो कम हो गयी है। आज समाचार यह आता है कि बिजली जाती नहीं है। 2017 के पहले 5 घण्टे बिजली आती थी, मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जो परिवर्तन आया है वह याद दिलाया। आज किसानों को हमेशा लाइट मिल रही है।
केशव ने कहा कि पहले ये विपक्षी अमेठी से लेकर यहां तक अपनी जागीर समझते थे। 2017 के पहले कागज में बनती थी , उस वक़्त आप का जीवन कभी भी खुश नही देखना चाहते थे,10 मार्च को यह साइकिल उड़कर बंगाल की खाड़ी में चली जायेगी। 3 चरण के चुनाव में साइकिल आज उड़कर सैफई चली गयी है। हाथी बगले में चला जायेगा। कोरोना काल में सभी को राशन पहुंचाया। अब जब गांव में लोग कहते है कि हम भाजपा को वोट देंगे तो सपा की छाती फट जाती है। पहली पारी में बड़े लोगों के बंगले में बुलडोजर चल रहा है। दूसरी पारी में इनके गुर्गों पर बुलडोजर चलेगा। किसान को सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिलेगी। अगर आप को लगता है कि हमने 5 साल में आप की सेवा की है तो इस बार भी अपना आशीर्वाद दे देना। होली और दीवाली में महंगाई में 2 सिलिंडर भरा हुआ फ्री देंगे।
UP Chunav 2022: अखिलेश का CM योगी पर तंज, कहा- धुएं के धब्बे को गायब करने के लिए चल रही पुताई
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।