
सिद्धार्थनगर: कपिलवस्तु विधान सभा में सीएम योगी ने कहा कि पांच चरण के चुनाव के बाद रुझान बताते हैं कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से काफी आगे जा चुकी है। सरकार दंगाइयों को रोक सके, माफियाओं पर बुलडोजर भी चला सके ऐसी सरकार होनी चाहिए। 2017 के पहले बिजली की जाति और मजहब था। ईद और मोहरम में बिजली रहती थी औऱ होली, दीवाली में गायब हो जाती थी। पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। पहले हर महिने देंगे होते थे और मुझे यहां आना पड़ता था। हमारी सरकार दंगाइयों को रोकने वाली बिना भेदभाव को सुरक्षा पहुंचाने वाली सरकार है। सपा सरकार में दो यादव की हत्या होती है। और सपा वाले हत्यारों के घर गए थे। साथ ही कहा कि जो कहा वो करके दिखाया। सपा-बसपा क्या ये करा पाते। आज हमारी सारी पीढ़ी का उद्धार हो गया है कि हम लोगों के रहते भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा।
सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। वहीं बसपा में भी 300 से ज्यादा दंगे हुए थे। जो सुरक्षा दे सके वो सरकार चाहिए यूपी वालों को। कांवड यात्रा निकालने वाली सरकार चाहिए। बमबम कर के कांवड यात्रा निकालते हैं। कोरोना के दौरान फ्री वैक्सीन दे गई है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। सपा सरकार में गरीबों का राशन उनके गुर्गे राशन खा जाते थे। माफियाओं को रौंद कर ही पैसा निकालेंगे। 5 लाख नौ जवानों को नौकरी दी गई है। हर नौजवान के हाथ में टैबलेट होगा। सबका साथ, सैफई खानदान का परेशान। वो लोग बहुत परेशान हैं कि इतना पैसा कहां से आया है। नियत साफ होनी चाहिए, सपा का विकास कहां है ये आप देख सकते हैं। विकास और बुलडोजर दोनों साथ चलेंगे। एक सर्त है चुनाव के दिन पहले मतदान, फिर जलपान।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।