UP Chunav 2022: राहुल गांधी ने यूपी के लोगों से बोली न अच्छा लगने वाली बात, जानिए क्या कहा

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू धर्म की रक्षा करता हूं, लेकिन आप किसान, मजदूर के लिए नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोलते हैं और असत्य का साथ देते हैं। बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्याएं हैं, तो छुट्‌टा पशु पीएम मोदी का गिफ्ट है। साथ ही कहा कि आपको अच्छा लगे या न लगे, लेकिन आपको उत्तर प्रदेश में रोजगार नहीं मिलने वाला है। 

वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वाराणसी में प्रचार के दौरान भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 से पीएम हैं और उन्होंने रोजगार, दो करोड़ नौकरियां देने, किसानों की आय दोगुनी करने, काला धन मिटाने और 15 लाख रुपये देने की बात की थी, लेकिन अब इन चुनावों में वो रोजगार, नौकरी और किसानों की आय की बात क्यों नहीं करते हैं?

वहीं, वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में हिंदू धर्म की बात होती है, ये हिंदू धर्म क्या है? हिंदू धर्म सच्चाई है, ये हिंदू धर्म के नाम पर नहीं बल्कि झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं। हमारे धर्म में कहीं नहीं लिखा है कि देश की जनता के सामने जाकर झूठ बोलो। इसके साथ राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी आते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू धर्म की रक्षा करता हूं, लेकिन आप किसान, मजदूर के लिए नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोलते हैं और असत्य का साथ देते हैं। बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्याएं हैं, तो छुट्‌टा पशु पीएम मोदी का गिफ्ट है। साथ ही कहा कि आपको अच्छा लगे या न लगे, लेकिन आपको उत्तर प्रदेश में रोजगार नहीं मिलने वाला है। 

Latest Videos

वहीं, राहुल गांधी ने कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आप अपना समय बर्बाद मत करिए। यूपी को बनाने का समय आ गया है और कांग्रेस को वोट दीजिए। इस बार प्रियंका गांधी के साथ मिलकर आप सभी ने यूपी में दम लगाकर जोरदार लड़ाई लड़ी है। इसका असर जरूर होगा। 

यूक्रेन को लेकर भाजपा पर तंज
राहुल गांधी ने यूक्रेन संकट को लेकर भी भाजपा पर तंज कसा है। उन्‍होंने कहा कि हमारे हजारों युवा यूक्रेन में फंसे हैं और वो वीडियो बनाकर मदद मांगते हैं तब नरेंद्र मोदी के लोग कहते हैं कि ये लोग यूक्रेन गए क्योंकि ये हिंदुस्तान के कॉलेज में फेल हो गए। क्या ये हिंदुस्तान के युवा नहीं हैं,क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं कि आप उन्हें वापस लाएं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?