कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद का BJP से इस्‍तीफा, सपा में शाम‍िल होकर बोले- 10 से 12 MLA और देंगे इस्‍तीफा

Published : Jan 11, 2022, 02:14 PM ISTUpdated : Jan 11, 2022, 02:58 PM IST
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद का BJP से इस्‍तीफा, सपा में शाम‍िल होकर बोले- 10 से 12 MLA और देंगे इस्‍तीफा

सार

स्वामी प्रसाद मौर्या का मंत्री पद से इस्तीफा। श्रम और सेवायोजन मंत्री थे स्वामी प्रसाद मौर्या।  स्वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। मौर्या ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है। अखिलेश यादव ने सपा में आने पर उनका स्वागत किया है।   

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है और समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। स्वामी प्रसाद मौर्य का कैबिनेट से इस्तीफा देना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शाम‍िल होने के बाद कहा क‍ि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए,अभी 10 से 12 और विधायक देंगे इस्तीफ़ा। मैं 1 से 2 दिन में पूरी स्थिति से मीडिया को रूबरू कराऊंगा, मुझे क्या करना है। 

बता दें कि काफी दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी से नाराज चल रहे थे। वो अपने लिए, अपने बेटे के लिए और अपने कई समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे थे. खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कई और विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं। 

अखिलेश यादव ने किया स्वागत
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा

ट्वीट में लिखी ये बात
दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड