चारधाम यात्रा: एक हफ्तों में दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन, लाखों के पार पहुंचा आंकड़ा

चारधाम यात्रा पर मात्र एक हफ्तों में दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। वहीं यात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा लाखों के पार पहुंच गया है। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है।

देहरादून: उत्तराखंड में दो सालों के बाद शुरू हुई यात्रा पर नया रिकॉर्ड बनाया है। चारधाम यात्रा में इस बार दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का भी नया रिकॉर्ड बन सकता है। एक हफ्ते में करीब दो लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ, गंगोत्री, बदरीनाथ व यमुनोत्री धाम में दर्शन किए हैं। वहीं यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण का आंकड़ा दस लाख के पार हो गया है। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद चारों धामों के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है।

यात्रा के लिए दर्शन में लगी लंबी लाइन
पहले ही दिन से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में दर्शन करने के लिए भक्तों की दोगुनी भीड़ उमड़ी है। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद चारों धामों के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है। मई की तीन तारीख को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हुई। वहीं छह मई को केदारनाथ और आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हुआ। यात्रा शुरू होते ही धामों में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लग रही है। 

Latest Videos

दस लाख से अधिक हुआ तीर्थायात्रियों का पंजीकरण
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुताबिक चारधाम यात्रा में दो लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 77, 656 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। वहीं यमुनोत्री धाम में 46405, गंगोत्री धाम में 49215 और बदरीनाथ धाम में 30773 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। यात्रा पर आने के लिए 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए कॉल सेंटर बनवाया गया है। जहां पर टोल फ्री नंबर 1364 के माध्यम से यात्रियों को चार धाम यात्रा व पंजीकरण की पूर्ण जानकारी दी जा रही है।

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत और अव्यवस्थाओं पर हरकत में आई राज्य सरकार, जारी हुई नई गाइडलाइन

चारधाम यात्रा के दो धामों के लिए हरिद्वार से शुरू हुई हेली सेवा, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

चारधाम यात्रा में आसान नहीं है पहाड़ पर चढ़ाई, जरा सी ढिलाई ले लेती है यात्रियों की जान, इन बातों का रखे ख्याल

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान