बाल विवाह के जुर्म में बालिका की मां समेत चार आरोपी गिरफ्तार, मंदिर के पुजारी ने भी शादी कराने से किया था मना

Published : Jun 25, 2022, 04:46 PM IST
बाल विवाह के जुर्म में बालिका की मां समेत चार आरोपी गिरफ्तार, मंदिर के पुजारी ने भी शादी कराने से किया था मना

सार

देहरादून में बाल विवाह के जुर्म में बालिका की मां समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं नाबालिग बच्ची की शादी कराने से मंदिर के पुजारी ने भी इंकार किया था। उसके बाद परिजनों ने जबरजस्ती उसकी शादी करा दी।

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले में नाबालिग किशोरी से विवाह करने वाले युवक व बालिका की मां सहित चार लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सम्बंधित ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को शांति नगर, थाना ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने चौकी पर सूचना दी कि उनकी नाबालिग भतीजी उम्र 14 वर्ष का उसकी मां द्वारा मनसा देवी मंदिर, गुमानीवाला में कपिल निवासी हस्तिनापुर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के साथ बाल विवाह कराया जा रहा है। 

जबरजस्ती पहनाया नाबालिग को फूलों का माला
श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने आगे बताया कि प्राप्त सूचना पर शिकायतकर्ता को साथ लेकर पुलिस सम्बन्धित मंदिर पहुंची। वहां जानकारी प्राप्त हुई कि मंदिर के पुजारी द्वारा नाबालिग होने के कारण शादी से मना कर दिया गया है। जिसके पश्चात कपिल उपरोक्त द्वारा जबरदस्ती नाबालिग के गले में फूलों की माला डालकर अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार संख्या यूपी-15डीएम-2101 में बैठकर मेरठ ले जा रहा है। शर्मा ने बताया कि इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर उक्त वाहन को चाइल्ड लाइन एवं महिला बाल विकास परियोजना की टीम की मौजूदगी में श्यामपुर फाटक के पास रोक लिया। 

नाबालिग की शादी कराने में ये लोग थे शामिल
रामनरेश शर्मा ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 314/22 धारा-3/9/11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत, अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त कपिल कुमार, उसके सहयोगी जीजा नकुल तथा बाल विवाह कराने वाली नाबालिग की मां तथा उसका सहयोग करने वाले अभियुक्त दीपक को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। राज्य में नाबालिग की शादियों को लेकर कई मामले सामने आ चुके है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सख्ती अपनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई भी की है।

पिथौरागढ़: नाबालिगों को वाहन देने वाले अभिभावक हो जाए सावधान, भारी जुर्माने के साथ भुगतनी होगी सजा

चारधाम यात्रा में गलत तरीके से ऑनलाइन पंजीकरण करने पर शासन हुआ सख्त, एक ही नंबर से कई पंजीकरण पर होगी कार्रवाई

पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खत्म हो जाने से लोगों को करना पड़ा रहा परेशानी का सामना, वाहनों की लगी लंबी कतार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब