नए साल में गंगा विलास क्रूज से 32 स्विस मेहमान कोलकाता से पहुंचेंगे काशी, यूं यात्रा बनेगी रोचक

गंगा विलास क्रूज से 32 स्विस मेहमान नए साल में कोलकाता से काशी पहुंचेंगे। इस यात्रा को रोचक बनाने के लिए क्रूज में ही जिम, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई तरह की सुविधाएं होंगी। क्रूज छह जनवरी को धर्म नगरी काशी में पहुंच जाएगा।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
योगी सरकार विश्व के पर्यटन के मानचित्र पर काशी के नक्शे को तेजी से उभार रही है। हवाई और सड़क परिवहन के बाद पर्यटक अब नदियों के रास्ते काशी आना चाहते हैं। जिससे वे भारत का प्राकृतिक सौंदर्य देख सकें। क्रूज़ 32 स्विस नागरिकों को लेकर नए साल में वाराणसी पहुंचेगा। गुरुवार (22 दिसंबर) को गंगा विलास कोलकाता से रवाना हुआ है। यह 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगी। यहां से 13 जनवरी को यह यात्रा काशी से डिब्रूगढ़ तक जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक की सबसे लम्बी रिवर यात्रा (गंगा विलास क्रूज़) के टाइम टेबल का वाराणसी में विमोचन किया था।

चुनार का भी करेंगे भ्रमण
काशी की धरती विकास के रोज नए आयाम लिख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के पर्यटन को नई ऊंचाई देने में लगे हैं। सीएम ने उत्तर प्रदेश में विकास के साथ ही सुरक्षा का ऐसा माहौल दिया है कि पर्यटकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने जिस टाइम टेबल का विमोचन किया था। वह गंगा विलास क्रूज़ कोलकाता से 32 स्विस नागरिकों को लेकर वाराणसी आ रही है। यह 6 जनवरी को वाराणसी पहुंचेगी। गंगा विलास क्रूज़ के निदेशक राज सिंह ने बताया कि 32 स्विस मेहमान वाराणसी में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे तो यहां की संस्कृति से भी अवगत होंगे। यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। इसके साथ ही चुनार का भी भ्रमण करेंगे। 

Latest Videos

सीएम ने 11 नवंबर को किया था टाइम टेबल का विमोचन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 नवंबर को टाइम टेबल का विमोचन किया था। गंगा विलास क्रूज़ के निदेशक ने बताया कि 32 स्विस मेहमान काशी और चुनार का भ्रमण करने के बाद इसी गंगा विलास क्रूज़ से देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज़ यात्रा पर निकल जाएंगे। भारत में जल परिवहन की सबसे लंबी और रोमांचकारी रिवर क्रूज़ यात्रा वाराणसी से 13 जनवरी 2023 को निकलेगी। क्रूज़ गंगा विलास भारत में निर्मित पहला रिवरशिप है, जो काशी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) तक सबसे लंबी जलयान (क्रूज) यात्रा कराएगी। ये यात्रा कुल 3200 किलोमीटर की होगी। 50 दिन का यह सफर भारत व बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। यह यात्रा विश्व विरासत से जुड़े 50 से अधिक जगहों पर रुकेगी। 

जलायन सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क भी हैं शामिल
यह जलायन राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों से भी गुज़रेगा, जिनमें सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क शामिल हैं। यात्रा में उबाऊ न हो इसलिए क्रूज़ पर गीत संगीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की भी सुविधाएं होंगी। गंगा विलास क्रूज आधुनिक सुविधा से युक्त और पूरी तरह सुरक्षित होगा। एक ही रिवर शिप द्वारा की जाने वाली सबसे लंबी यात्रा होगी। इस परियोजना ने भारत व बांग्लादेश को दुनिया के रिवर क्रूज़ नक्शे पर ला दिया है। भारतीय उपमहाद्वीप में पर्यटन का यह नया क्षितिज खुला है। इससे भारत की अन्य नदियों में भी रिवर क्रूजिंग के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।

सरकारी स्कूल में 'मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको' प्रार्थना कराने के बाद प्रिसिंपल के खिलाफ लिया कड़ा एक्शन

LLB की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, मौत की खबर को मां मानती रही मजाक, पुलिस को मिले अहम सुराग

नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, मथुरा प्रशासन ने भक्तों से की ऐसी अपील

GRP में तैनात सिपाही की पत्नी चोर, वाशिंग मशीन में छिपाए थे 22 लाख के गहने, सच को सुन पुलिस भी रह गई हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश