ज्ञानवापी विवाद पर बोले हिंदू पक्ष के वकील, कहा- हम शिवलिंग और फव्वारे के बीच का फर्क समझते हैं

वाराणसी में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के बाद हिंदू पक्ष का दावा सामने आया है। हिंदू पक्ष की ओर से कहा गया कि हम फव्वारे और शिवलिंग के बीच का अंतर जानते हैं। इसी के साथ उसके चारों तरफ बने घेरे को तोड़ने की याचिका दी गई है। 

Gaurav Shukla | Published : May 17, 2022 7:41 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के अपने अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। यह मामला कोर्ट में जा चुका है। जहां मुस्लिम पक्ष वजूखाने में मिले पत्थर को फव्वारे का हिस्सा बता सील हटाने की मांग कर रहा है। वहीं हिंदू पक्ष की ओर से इसे प्राचीन शिवलिंग बताकर इसके चारों ओर बने घेरे को तोड़ने की याचिका दी है। 

'हमें फव्वारे और शिवलिंग के बीच का अंतर पता है'
मुस्लिम पक्ष की ओर से किए गए दावे पर वकील विष्णु जैन ने कहा कि उन्हें फव्वारे और शिवलिंग के बीच का अंतर पता है। अगर यह वास्तव में फव्वारा होता तो उसके नीचे पानी के निकलने का पूरा सिस्टम होता। उसमें कुछ डंडियां डाली गई थीं। लेकिन वह बहुत ज्यादा अंदर तक नहीं जा सकीं। विष्णु जैन ने आगे कहा कि वजूखाने में जो स्तंभ मिला वह शिवलिंग की तरह ही है। यह शिवलिंग खंडित हुआ है या नहीं इसके बारे में वह पुख्ता तौर पर नहीं बता सकते हैं। लेकिन उनकी और हिंदू पक्ष की नजरों में वह शिवलिंग ही है। 

Latest Videos

कोर्ट कमिश्नर पेश करेंगे रिपोर्ट 
विष्णु जैन के द्वारा बताया गया कि अभी वह आधिकारिक तौर पर इतना ही कह सकते हैं कि वहां एक शिवलिंग मिला है। आगे न्यायालय के सामने कोर्ट कमिश्नर के तौर पर रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसमें आगे की बहस होगी। वहीं आनन-फानन में उस जगह को सील करने के आदेश पर उन्होंने कहा कि जिस समय यह सबूत मिला उस दौरान तकरीबन एक बज रहा था। तमाज का वक्त हो गया था। लिहाजा उसे सुरक्षित रखना आवश्यक था। कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से इसकी सुरक्षा को लेकर अंतरिम आदेश दिए। 

ज्ञानवापी सर्वे: शिवलिंग वाली जगह को सील करने के कोर्ट के आदेश पर डाली गई आपत्ति, इन बिंदुओं का हुआ जिक्र

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

ज्ञानवापी सर्वे: कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh