बेटे को सुसाइड नोट भेजकर पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या के पीछे बताई यह वजह

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने शनिवार की सुबह रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मार आत्महत्या की कोशिश की। इससे पहले सिपाही ने अपने बेटे को व्हाट्सएप में सुसाइड नोट भेजा था। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 23, 2022 8:46 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में कमिश्नरेट के लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने शनिवार यानी 23 अप्रैल की सुबह रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस कदम को उठाने से पहले पुलिसकर्मी ने अपने बेटे को व्हाट्सएप पर ही सुसाइड नोट भेज दिया था।  

शनिवार की सुबह उठाया भयावह कदम
काशी के लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात सिपाही शनिवार की सुबह रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मार आत्महत्या की कोशिश की। पुलिसकर्मियों के अनुसार सिपाही जशवंत सिंह ने ऐसा खौफनाक कदम उठाने की वजह का पता नही चल सका है। पुलिस उसकी तफ्तीश कर रही है। आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पवनी खुर्द निवासी जशवंत सिंह ने पहले अपने बेटे को सुसाइड नोट व्हाट्सएप किया उसके बाद ही खुद को गोली मारी है।  

Latest Videos

15 अप्रैल को लौटे थे छुट्टी से वापस
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिसकर्मी जशवंत सिंह ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि छुट्टी नहीं मिलने के कारण अवसादग्रस्त थे। थाना प्रभारी द्वारा छुट्टी न दिए जाने और एक बेटे की बीमारी से परेशान थे। 15 अप्रैल को ही छुट्टी से वापस लौटे थे। 

नाइट ड्यूटी से लौटने के बाद उठाया कदम
लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात सिपाही जशवंत सिंह पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। नाइट ड्यूटी के बाद वह वाहन चलाते हुए पहड़िया मंडी स्थित धर्मकांटा के समीप पहुंचे। वहां पर उन्हें नाइट अफसर सूर्यवंश यादव मिले और उन्होंने चाय पीने के लिए कहा तो जशवंत ने मना कर दिया और वो ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहे। कुछ देर बाद चाय पी रहे पुलिसकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो सब सहम गए। 

सिपाही जशवंत सिंह के परिजनों को दी सूचना
चाय पी रहे पुलिसकर्मी ने गोली की आवाज सुनते ही भागकर गाड़ी के पास आए तो ड्राइविंग सीट पर बैठे सिपाही जशवंत ने खुद को गोली मार ली थी और लहूलुहान हाल में अचेत था। उनके सिर से खून बह रहा था और जीप के अंदर ही रिवाल्वर पड़ी थी। आनन-फानन में पुलिस साथियों ने घायल जशवंत को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस हादसे की सूचना पाकर उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सिपाही जशवंत सिंह के परिजनों को भी सूचना दी गई। लेकिन जशवंत की हालत नाजुक बनी हुई है।

यूपी 31 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने वाला बना पहला राज्य, PM मोदी के कुशल मार्गदर्शन से मिली उपलब्धि

राज्य में एससी-एसटी की छात्राओं को मिलेगी एक रुपए में तकनीकी शिक्षा, यूपी सरकार तैयार कर रही प्रस्ताव

लखीमपुर में शिक्षिकाओं की शर्मनाक करतूत, तबादला रुकवाने के लिए 20 छात्राओं को बनाया बंधक, FIR हुई दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच