गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी का कत्ल: 2 महीने तक यू ट्यूब पर खोजा हत्या का तरीका, गूगल से पता किया कहा मिलेगा जहर

Published : Jan 01, 2023, 10:59 AM IST
गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी का कत्ल: 2 महीने तक यू ट्यूब पर खोजा हत्या का तरीका, गूगल से पता किया कहा मिलेगा जहर

सार

मोदीनगर में एक युवक ने गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने इसके लिए बाकायदा दो माह तक यू ट्यूब और गूगल पर हत्या का तरीका खोजा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गर्लफ्रेंड की तलाश जारी है। 

हापुड़: मोदीनगर के आनंद विहार निवासी 38 वर्षीय विकास शर्मा ने गूगल पर हत्या के तरीके देख अपनी 35 वर्षीय पत्नी सोनिया की जान लेने की साजिश रची। आरोपी ने प्रेमिका अमीषा दलाल के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने गूगल से मिली जानकारी के अनुसार ही पुलिस से झूठ बोला। आरोपी ने बताया कि पत्नी की हत्या बाइक सवार चार बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से की है। हालांकि पुलिस ने जब विकास की कॉल डिटेल्स निकलवाई तो उसकी अमीषा से लगातार हो रही बातचीत को देखकर शक हुआ। इसी के आधार पर पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अमीषा की तलाश की जा रही है। 

यू ट्यूब पर वीडियो देखकर बनाया प्लान 
विकास हरियाणा के भिवाड़ी में अरविंदा फार्मा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर है और अमीषा भी इसी कंपनी में काम करती है। दो के बीच में तकरीबन दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बारे में सोनिया को भी जानकारी हो चुकी थी और वह लगातार इसका विरोध भी करती थी। दोनों के बीच में इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हो चुका था। मामले को लेकर एसपी दीपक भूकर ने जानकारी दी कि आरोपी अमीषा के साथ में रहना चाहता था और इसको लेकर अमीषा भी उस पर दबाव बना रही थी। दोनों ने मिलकर तय किया कि वह सोनिया की हत्या कर देंगे। इसके बाद दो माह तक विकास गूगल पर हत्या के तरीके खोज रहा था। उसने गूगल के जरिए ही हत्या का ऐसा तरीका निकाला जिससे किसी को भी शक न हो। यू ट्यूब पर इसको लेकर पूरा वीडियो भी देखा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इसी तरीके से पत्नी को मौत के घाट उतारा। इस घटना के बाद मृतका के पिता त्रिलोक चंद शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। सोनिया और विकास की शादी 12 साल पहले हुई थी। विकास और अमीषा ने सोनिया की हत्या गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी और डायमंड फ्लाईओवर के पास कार में की। इस घटना को लेकर पुलिस को आठ बजे सूचना दी गई। बताया गया कि बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर 50 हजार रुपए लूट लिए हैं। 

ऑनलाइन जहर का खोजा पता
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी दो माह से लगातार सर्च कर रहा था कि हथियार कहां से मिलता है? जहर ऑनलाइन शॉपिंग एप से मिल सकता है भी या नहीं। एसपी ने बताया कि उसके मोबाइल से कुछ ऑडियो और वीडियो भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है। आरोपी ने तलाक का एग्रीमेंट भी तैयार करवा लिया था। उसके मोबाइल से वह भी बरामद किया गया है। तलाक के एग्रीमेंट पर सोनिया के हस्ताक्षर भी थे। हालांकि इसके बारे में मायके पक्ष के लोगों को कोई जानकारी नहीं थी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!