
कानपुर (उत्तर प्रदेश) । गोविंद नगर थाना क्षेत्र में सिपाही पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने घर की दूसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
पति ने डिप्रेशन में आकर खा लिया था जहर
सिपाही यशवीर शाक्य (34) कानपुर जेल डयूटी पर तैनात था। दो दिसंबर की देर शाम गोविंद नगर स्थित आवास पर आया। परिजनों के मुताबिक डिप्रेशन में आकर उसने जहर खा लिया था।
अस्पताल में चल रहा था उपचार
गंभीर हालत में यशवीर को अस्पातल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पत्नी प्रिया ने भी आवास की दूसरी मंजिल की छत से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।