यूपी के अलीगढ़ में एक महिला प्रेम में इस कदर डूब चुकी है कि वो मर चुके प्रेमी की फोटो के साथ शादी करना चाहती है। उसने शादी के कार्ड भी छपवा लिए हैं। कार्ड में प्रीतिभोज से लेकर बारात, स्वागत, मंगल फेरे के बाद विदाई का समय और तारीख दी गई है।
अलीगढ़ (Uttar Pradesh). यूपी के अलीगढ़ में एक महिला प्रेम में इस कदर डूब चुकी है कि वो मर चुके प्रेमी की फोटो के साथ शादी करना चाहती है। उसने शादी के कार्ड भी छपवा लिए हैं। कार्ड में प्रीतिभोज से लेकर बारात, स्वागत, मंगल फेरे के बाद विदाई का समय और तारीख दी गई है। 8 नवंबर विवाह की तारीख तय की गई है। विवाह में कोई रुकावट न आए इसके लिए महिला थाने के चक्कर भी काट रही है।
क्या है पूरा मामला
मामला जवा थाना क्षेत्र के अतरौली कस्बे का है। यहां के टेड़ा नीम मोहल्ले में कविता अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। करीब 15 साल पहले उसकी शादी दीपक से हुई थी। शादी के बाद महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। दीपक टेलरिंग और कॉस्मेटिक का काम था। शादी के कुछ साल बाद महिला का पड़ोस में रहने वाले अपने से 9 साल छोटे सौरभ पर दिल आ गया। दोनों पास के महादेव मंदिर में मिलने लगे और इनके बीच प्रेम संबंध हो गया।
मैं सिर्फ निभा रही अपना वादा
कविता कहती है, मेरे प्रेम संबंध की बात दीपक को भी पता थी। वो खुद मुझसे कहते थे कि सौरभ मुझे बहुत प्यार करता है। उन्होंने कभी इसका विरोध नहीं किया। 2017 में पति की बीमारी से मौत हो गई। फिर मैंने सोचा कि सौरभ से शादी कर जिंदगी बिता लूंगी, लेकिन मेरा दुर्भाग्य ऐसा कि उसकी भी एक हादसे में मौत हो गई। लेकिन मुझे उसके साथ किया वादा आज भी याद है। हमने महादेव मंदिर में साथ रहने की कसम खाई थी। इसी चलते मैंने अब उसकी फोटो के साथ शादी करके अपना वादा निभाने का मन बनाया है। आठ नवंबर को उसी महादेव मंदिर में मैं सौरभ की फोटो के साथ सात फेरे लूंगी।
लोगों ने महिला के प्यार का किया सम्मान
वहीं, कविता के इस तरह शादी करने को कुछ लोग सही मान रहे हैं। उनका मानना है कि फोटो के साथ शादी करना एक सच्चा प्यार दर्शाता है। हम ऐसी महिला के साथ हैं। हम उसकी शादी मंदिर में कराएंगे। कविता ने ऐसे लोगों को सन्देश दिया है जो प्यार को बदनाम करते हैं। वो अपने कस्मे वादों को अगर पूरा करना चाहती है, तो इसमें कोई विवाद की बात नहीं है।