अनोखी रामलीला : राम हो या रावण यहां सिर्फ महिलाएं निभाती हैं हर किरदार

 शाहजहांपुर में एक ऐसी अनोखी रामलीला का मंचन होता है, जहां रामायण के सभी पात्रों को महिलाएं निभाती है । यहां राम, लक्षमण , रावण समेत अन्य सभी किरदार महिलाएं ही निभाती है । महिलाओं के इस रामायण मंचन का मकसद अपने परिवार में रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारना है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2019 8:54 AM IST / Updated: Oct 07 2019, 02:32 PM IST

शाहजहांपुर( UTTAR PRADESH). शाहजहांपुर में एक ऐसी अनोखी रामलीला का मंचन होता है, जहां रामायण के सभी पात्रों को महिलाएं निभाती है । यहां राम, लक्षमण , रावण समेत अन्य सभी किरदार महिलाएं ही निभाती है । महिलाओं के इस रामायण मंचन का मकसद अपने परिवार में रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारना है।
 
शाहजहांपुर के कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड खाद फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं अपनी अलग ही रामलीला मनाती हैं । कृभको टाउनशिप में हर दशहरा पर इस विशेष रामलीला का मंचन किया जाता है । खास बात है कि रामायण के मंचन में किसी भी पुरुष कलाकार को शामिल नहीं किया जाता है । यहां के राम लीला में सिर्फ महिलाएं ही रामायण के चरित्रों का मंचन करती हैं ।

रोल को बेहतर ढंग से निभाने को करती हैं कड़ी मेहनत 
दशहरे के दिन यह सभी महिलाएं रामलीला का मंचन करती है । कड़ी मेहनत के बाद यह सभी महिलाएं अपने अपने रोल को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं । महिलाओं का कहना है कि रामलीला मंचन करने का उद्देश्य यह है कि इस तरह के मंचन से उनके अंदर कला की भावना तो पैदा होती ही है साथ ही रामायण के आदर्शों को भी वो अपने परिवार में उतारने की कोशिश करती हैं।

Latest Videos

रामायण में अच्छे पात्रों का चरित्र अपने परिवार में उतारना मकसद 
रामायण का मंचन करने वाली सभी महिलाएं खाद फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार की है । इन महिलाओं का मानना है कि महिला सशक्तिकरण के दौर में अगर यह महिलाएं मंचन करती है तो कहीं ना कहीं रामायण के चरित्र और उनके आदर्श उनकी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं। उनका कहना है कि रामायण का हर पात्र उनकी जिंदगी में कुछ ना कुछ छाप जरूर छोड़ जाता है । इन महिलाओं का कहना है कि रामायण में ऐसा बहुत कुछ है जो आपकी जिंदगी बदल सकता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech