अनोखी रामलीला : राम हो या रावण यहां सिर्फ महिलाएं निभाती हैं हर किरदार

Published : Oct 07, 2019, 02:24 PM ISTUpdated : Oct 07, 2019, 02:32 PM IST
अनोखी रामलीला : राम हो या रावण यहां सिर्फ महिलाएं निभाती हैं हर किरदार

सार

 शाहजहांपुर में एक ऐसी अनोखी रामलीला का मंचन होता है, जहां रामायण के सभी पात्रों को महिलाएं निभाती है । यहां राम, लक्षमण , रावण समेत अन्य सभी किरदार महिलाएं ही निभाती है । महिलाओं के इस रामायण मंचन का मकसद अपने परिवार में रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारना है।

शाहजहांपुर( UTTAR PRADESH). शाहजहांपुर में एक ऐसी अनोखी रामलीला का मंचन होता है, जहां रामायण के सभी पात्रों को महिलाएं निभाती है । यहां राम, लक्षमण , रावण समेत अन्य सभी किरदार महिलाएं ही निभाती है । महिलाओं के इस रामायण मंचन का मकसद अपने परिवार में रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारना है।
 
शाहजहांपुर के कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड खाद फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं अपनी अलग ही रामलीला मनाती हैं । कृभको टाउनशिप में हर दशहरा पर इस विशेष रामलीला का मंचन किया जाता है । खास बात है कि रामायण के मंचन में किसी भी पुरुष कलाकार को शामिल नहीं किया जाता है । यहां के राम लीला में सिर्फ महिलाएं ही रामायण के चरित्रों का मंचन करती हैं ।

रोल को बेहतर ढंग से निभाने को करती हैं कड़ी मेहनत 
दशहरे के दिन यह सभी महिलाएं रामलीला का मंचन करती है । कड़ी मेहनत के बाद यह सभी महिलाएं अपने अपने रोल को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं । महिलाओं का कहना है कि रामलीला मंचन करने का उद्देश्य यह है कि इस तरह के मंचन से उनके अंदर कला की भावना तो पैदा होती ही है साथ ही रामायण के आदर्शों को भी वो अपने परिवार में उतारने की कोशिश करती हैं।

रामायण में अच्छे पात्रों का चरित्र अपने परिवार में उतारना मकसद 
रामायण का मंचन करने वाली सभी महिलाएं खाद फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार की है । इन महिलाओं का मानना है कि महिला सशक्तिकरण के दौर में अगर यह महिलाएं मंचन करती है तो कहीं ना कहीं रामायण के चरित्र और उनके आदर्श उनकी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं। उनका कहना है कि रामायण का हर पात्र उनकी जिंदगी में कुछ ना कुछ छाप जरूर छोड़ जाता है । इन महिलाओं का कहना है कि रामायण में ऐसा बहुत कुछ है जो आपकी जिंदगी बदल सकता है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान