'विश्व पर्यावरण दिवस' पर सीएम योगी ने गो-शाला में किया वृक्षारोपण, कहा- पौधे लगाएं तो उनका ध्यान भी रखें

Published : Jun 05, 2022, 10:45 AM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 10:46 AM IST
'विश्व पर्यावरण दिवस' पर सीएम योगी ने गो-शाला में किया वृक्षारोपण, कहा- पौधे लगाएं तो उनका ध्यान भी रखें

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह  गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां सुबह की शुरूआत उन्होने मंदिर में स्थित गो-शाला में वृक्षारोपण करके की। इस दौरान गो-शाला में डीएम और वन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि पर्यावरण को साफ सुथरा और सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें।

लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का 50वां जन्मदिन (Birthday) है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तरफ बधाईयों का दौर चल ऱहा है। वहीं, दूसरी तरफ 5 जून को ही विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसके चलते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह  गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां सुबह की शुरूआत उन्होने मंदिर में स्थित गो-शाला में वृक्षारोपण करके की। इस दौरान गो-शाला में डीएम और वन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

लोगों से की पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गौशाला में वृक्षारोपण किया। इस दौरान डीएम और वन विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल 5 जून को हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। आज के दिन अधिक से अधिक पौधे लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज गोरखपुर स्थित गौशाला में वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की कि पर्यावरण को साफ सुथरा और सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें।

विभागीय अफसरों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में करोड़ों पौधे लगाए जा रहे है। वन विभाग के अधिकारी प्रदेश के हर जिले में वृक्षारोपण कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी पौधे लगाए जाए, उनका ध्यान भी रखा जाए। समय-समय पर उनको पानी भी दिया जाए और वन क्षेत्र को बढ़ाया जाए।

सोशल मीडिया पर छाया योगी का जन्मदिन
विश्व पर्यावरण के दिवस के साथ साथ आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 50 वां जन्मदिन भी है। इस जन्मदिन के मौके पर सुबह से ही बधाईयों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश की कई जानी मानी हस्तियों ने उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'यूपी के गतिशील मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई @myogiadityanath जी। उनके कुशल नेतृत्व में राज्य ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों के लिए जनहितैषी शासन सुनिश्चित किया है। लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं'। इसी के साथ किसी ने बुलडोजर बाबा से समंबोधित करते हुए तो किसी ने हिंदू नेता बताकर सीएम योगी को बधाई दी।

बर्थडे स्पेशल: जब अपने ही घर भिक्षा मांगने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, इस बात से कर दिया था इनकार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए