योगी 2.0 की दूसरी पारी का आज होगा आगाज, अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होगी विधायक दल की बैठक

योगी 2.0 की दूसरी पारी शुरू होने में कुछ घंटे ही दूर रह गए है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने 37 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर सत्ता में वापसी की है। ऐसा प्रदेश की राजनीति में 37 वर्ष बाद हो रहा है कि पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद किसी दल की सरकार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी का आज यानी 24 मार्च से दूसरी पारी का आगाज हो जाएगा। 37 साल बाद सत्ता में लगातार दोबारा सरकार में वापसी कर इतिहास रचने वाली कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को फिर विधायक दल के नेता चुने जाएंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ या यू कहें की दोबारा सत्ता की कमान योगी के हाथ में ही होगी, यह पहले से ही तय था। लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए गृहमंत्री अमित शाह, सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास और प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में होगी। उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष योगी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

चुनावी प्रचार में मोदी ने दिए थे ऐसे नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी प्रचार प्रसार करते समय मंचों से आएंगे तो योगी ही और योगी ही उपयोगी जैसा नारा देकर स्पष्ट संदेश दे चुके थे कि भारतीय जनता पार्टी की दोबारा सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही होंगे। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर लड़ा गया है।

Latest Videos

मोदी-योगी ने विपक्षी दलों को किया ढेर
भारतीय जनता पार्टी की संगठन की शक्ति और चाणक्य अमित शाह की रणनीति के साथ मोदी-योगी की जोड़ी ने विपक्षी दलों को ढेर कर अकेले 255 व गठबंधन सहयोगियों के साथ 273 सीटें जीत कर और 37 साल बाद दोबारा सत्ता में वापसी कर इतिहास रच दिया। ऐसा प्रदेश की राजनीति में पूरे 37 साल बाद हो रहा है कि पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद किसी दल की सरकार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है।

25 मार्च में आएंगे कई बड़े दिग्गज नेता
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी आदित्यनाथ के साथ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे। इस भव्य समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी, साधु-संत, उद्योगपति, विभिन्न क्षेत्रों के गण्यमान्यजन शामिल होंगे। देशभर के प्रमुख विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा जा चुका है। साथ ही शहर को भी दुल्हन की तरह सजाने के लिए नगर निगम जोरो शोरो से लगा हुआ है।

12 राज्यों के मुख्यमंत्री, पांच उप मुख्यमंत्री समेत साधू-संतों का होगा शपथ ग्रहण में जमावड़ा

Special Story: योगी 2.0 का शपथ ग्रहण बनेगा यादगार, यूं 25 मार्च को चमक उठेगा लखनऊ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025