RSS से हो सकता है राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष, CM योगी आदित्यनाथ से मांगा गया सुझाव

राम मंदिर के ट्रस्ट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच मंगलवार देर शाम अतुलानंद स्कूल में बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक, बैठक में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की रूपरेखा और इसके अध्यक्ष को लेकर मंथन किया गया।

वाराणसी (Uttar Pradesh). राम मंदिर के ट्रस्ट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच मंगलवार देर शाम अतुलानंद स्कूल में बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक, बैठक में राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की रूपरेखा और इसके अध्यक्ष को लेकर मंथन किया गया। इसकी अध्यक्षता संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने की। वहीं, सीएम योगी ने बीजेपी की ओर से प्रतिनिधित्व किया। 

संघ से हो सकता है राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष
बताया जा रहा है कि बैठक में संघ ने ट्रस्ट को लेकर सीएम योगी से सुझावा मांगा। सूत्रों के मुताबिक, ट्रस्ट का अध्यक्ष संघ से तय करने पर सहमति बनी है। इसके अलावा कारसेवा की तर्ज पर गांव-गांव में अभियान चलाया जाना भी तय हुआ है। राम नवमी से राम मंदिर निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है। 

Latest Videos

शांति बनाए रखने के लिए गांव गांव होगा जश्न
बैठक में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पूरे देश में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए गांव-गांव जश्न मनाने का फैसला भी लिया गया है। इसमें गांवों से राम मंदिर पर चर्चा कर फीडबैक और संघ की ओर से धन्यवाद दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं