राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात से लेकर शपथग्रहण के मंच तक, ये लाइन दर्शाती है योगी सरकार 2.0 की इच्छाशक्ति

योगी सरकार 2.0 की शपथग्रहण समारोह को लेकर लगातार तैयारियां जारी है। इस बीच तमाम अधिकारी और नेता अटल  बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पहुंचकर निरीक्षण भी किया। मंच पर लिखी लाइन 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके... नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को...' सरकार की इच्छाशक्ति को दर्शाती हैं। 

लखनऊ: योगी सरकार 2.0 (Yogi Sarkar 2.0) के शपथग्रहण (UP CM Oath Ceremony 2022) को लेकर लगातार तैयारियां जारी हैं। उत्तर प्रदेश में सत्ता की वापसी के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार किस एजेंडे पर चलने वाली है इसका संदेश शपथग्रहण के मंच से ही देखने को मिल जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम ( Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में चल रही तैयारियों के बीच जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें मंच पर एक लाइन लिखी हुई दिखाई पड़ती है। मंच पर यदि गौर किया जो तो सबसे ऊपर लिखा है कि, 'हम निकल पड़े हैं प्रण करके... नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को...।' 

राजभवन में पीएम से मुलाकात के बाद भी सामने आई थी यह पंक्तियां 
उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे योगी आदित्यनाथ ने 21 नवंबर 2021 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तस्वीरें साझा की थीं। यह तस्वीरें राजभवन (Rajbhawan Lucknow) में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ मुलाकात की थीं। इसके साथ उन्होंने कुछ लाइने भी साझा की थी। यह लाइने थी, "हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।"

Latest Videos

 

मंच पर इसी के साथ बड़े शब्दों में शपथ लिखा हुआ है। इसके नीचे राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास का भी जिक्र है। ज्ञात हो कि बीजेपी नेताओं ने चुनाव के दौरान भी सार्वजनिक सभाओं में मंच से राष्ट्रवाद और सुशासन का जिक्र किया था। इसी के साथ प्रदेश के विकास को लेकर भी कई दावें उस दौरान मंच से सुनने को मिले थे। चुनाव से पहले यह भी बताया गया था कि पूर्व में जो भी वादे किए गए थे उसमें से ज्यादातर पूरे किए जा चुके हैं। 

लगातार जारी है निरीक्षण 
शपथग्रहण समारोह के दौरान जहां एक ओर तैयारियां लगातार जारी हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के बड़े नेता वहां पहुंचकर निरीक्षण भी कर रहे हैं। प्रदेश के कई बड़े नेता भी लगातार वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण शुक्ला, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश समेत अन्य ने वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा, कई हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण

मेरठ में डीन पर हमले के बाद गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में लगी प्रो. आरती, चला ये नया दांव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi