इससे पहले भी यूपी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था : योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर दिखे। उन्होंने सपा-आरएलडी गठबंधन को लेकर कहा कि इससे पहले भी दो लड़को की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 11:12 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 04:45 PM IST

मेरठ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मेरठ में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वह पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमलावर दिखे। सीएम योगी ने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में बदलाव हुआ है। जिसमें दम होगा दंगों का जवाब वही दे सकता है।

अखिलेश सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था। 2022 के चुनाव से पहले लोगों ने अलग-अलग बातें की थी, लेकिन प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही अलग बात कहनी शुरु कर दी। कई जगहों पर तो प्रत्याशी बदलने तक की कोशिश की। 

Latest Videos

सीएम योगी ने कहा कि आप लोगों ने वैक्सीन लगवाकर उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर रहे थे। 

'इससे पहले चुनाव में भी दो लड़कों की जोड़ी आई थी'
सपा आरएलडी गठबंधन पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले भी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था। अब फिर दो लड़कों की जोड़ी आई है, जिनमे एक दंगा करा रहा था और दूसरा दिल्ली में बैठकर ताली बजा रहा था।

अखिलेश और समाजवादी पार्टी पर हुए हमलावर
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक यूपी के लोगों के दंगों के घाव भरे नहीं हैं। प्रत्याशी बदलकर उन्होंने साबित कर दिया है कि जब भी मौका मिलेगा तो वह किसी दंगाई, पेशेवर माफिया या फिर अपराधी को टिकट देंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts