इससे पहले भी यूपी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था : योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर दिखे। उन्होंने सपा-आरएलडी गठबंधन को लेकर कहा कि इससे पहले भी दो लड़को की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था। 

मेरठ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मेरठ में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वह पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमलावर दिखे। सीएम योगी ने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में बदलाव हुआ है। जिसमें दम होगा दंगों का जवाब वही दे सकता है।

अखिलेश सरकार पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था। 2022 के चुनाव से पहले लोगों ने अलग-अलग बातें की थी, लेकिन प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही अलग बात कहनी शुरु कर दी। कई जगहों पर तो प्रत्याशी बदलने तक की कोशिश की। 

Latest Videos

सीएम योगी ने कहा कि आप लोगों ने वैक्सीन लगवाकर उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो कोरोना वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर रहे थे। 

'इससे पहले चुनाव में भी दो लड़कों की जोड़ी आई थी'
सपा आरएलडी गठबंधन पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले भी चुनाव में दो लड़कों की जोड़ी आई थी, तब लोगों ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया था। अब फिर दो लड़कों की जोड़ी आई है, जिनमे एक दंगा करा रहा था और दूसरा दिल्ली में बैठकर ताली बजा रहा था।

अखिलेश और समाजवादी पार्टी पर हुए हमलावर
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक यूपी के लोगों के दंगों के घाव भरे नहीं हैं। प्रत्याशी बदलकर उन्होंने साबित कर दिया है कि जब भी मौका मिलेगा तो वह किसी दंगाई, पेशेवर माफिया या फिर अपराधी को टिकट देंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News