लखनऊ: मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगाने में रही विफल

Published : Jul 05, 2022, 03:49 PM IST
लखनऊ: मायावती ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- बेरोजगारी और महंगाई पर अंकुश लगाने में रही विफल

सार

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किंतु प्रदेश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने में योगी सरकार विफल रही है।   

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) अपने दूसरे कार्यकाल का 100 दिन पूरा होने पर जश्न मना रही है। वहीं यूपी में सपा बसपा (BSP) समेत पूरा विपक्ष अलग अलग मुद्दों के सहारे भाजपा सरकार को घेरने में जुट गया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के साथ बसपा सुप्रिमो मायावती (Mayawati) ने भी अपने तीखे बयानों के जरिए भाजपा के जश्न में ग्रहण लगाने का काम किया। मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार प्रदेश में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं को काबू पाने में विफल रही है। 

मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर बोला हमला
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किंतु प्रदेश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्मों में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक ही रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा था कि उनकी सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है और जनता ने समाजवादी पार्टी (सपा), बसपा और कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है। 

5 साल 100 दिन की उपलब्धि बताए योगी सरकार- अखिलेश यादव
वहीं, दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने दारोगा भर्ती से लेकर कई बड़े मुद्दों को उठाते हुए योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की 100 दिन की उपलब्धि यही है कि इनके डिप्टी सीएम जो सबसे ज्यादा छापेमारी कर रहे थे, वे लखनऊ छोड़कर गए और इनके पीछे से ट्रांसफर हो गए, उन्हें पता ही नही चला। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा  सरकार 100 दिन की उपलब्धि बता रही है, जबकि इन्हें 5 साल 100 दिन की उपलब्धि बताना चाहिए। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि यूपी की राजधानी लखनऊ में  LuLu मॉल का उद्घाटन होने जा रहा है। बताइए कि लूलू मॉल किसकी देन है?

योगी सरकार के 100 दिन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की यह 6 बड़ी बातें बीजेपी को चुभ जाएंगी, पढ़िए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में अभी कोहरे-ठंड से राहत नहीं, 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर