आसाराम केआश्रम में खड़ी से आ रही थी बदबू, लोगों पास गए तो दिखा चौंकाने वाला नजारा, तुरंत बुलानी पड़ी पुलिस

Published : Apr 09, 2022, 09:40 AM IST
आसाराम केआश्रम में खड़ी से आ रही थी बदबू, लोगों पास गए तो दिखा चौंकाने वाला नजारा, तुरंत बुलानी पड़ी पुलिस

सार

रेप केस में खुद जेल में बंद कथा वाचक आसाराम बापू के गोंडा स्थित आश्रम से  एक युवती का शव मिलाा है। यह शव आश्रम में कई दिन से खड़ी कार में मिला है। युवती चार दिन से गायब थी। 

नई दिल्ली। एक युवती जो बीते चार दिनों से लापता थी, उसका शव जेल में बंद कथा वाचक आसाराम बापू के अाश्रम में खड़ी कार में मिला है। युवती का शव इतना सड़ चुका था कि उससे भयंकर बदबू आ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  यह कार आश्रम परिसर में कई दिन से खड़ी थी। यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है। 

कार में शव मिलने के बाद अब पुलिस यह  पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार किसकी है और आश्रम में कब से खड़ी है और यहां कौन लेकर आया। पुलिस इस ममाले में आश्रम के लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, आश्रम के लोगों का कहना है कि यह कार कई दिनों से यहां  खड़ी थी। घटना गोंडा के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बेमौर गांव का है। इस गांव के बाहर कथा वाचक आसाराम बापू का आश्रम बना है। आसाराम खुद रेप केस में जेल में बंद हैं। 

यह भी पढ़ें: 'अडानी की प्रापर्टी और नींबू के दाम बुलेट ट्रेन स्पीड से भाग रहे'

चार दिन से गायब थी युवती, दुर्गंध आने पर खुला राज 
आसपास के लोगों का कहना है कि जिस युवती का शव मिला है, वह बीते चार दिन से गायब थी। आश्रम में खड़ी कार से दुर्गंध आने पर लोगों को शक हुआ। जब गेट खोलकर देखा गया तो इसमें शव था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आश्रम समेत कार को सील कर दिया है। पूरे मामले की विस्तृत जांच करते हुए तलाशी ली जा रही है। 

यह भी पढ़ें: मुझे कई पुरुषों संग सोने को कहा गया, गैंगरेप भी हुआ और यह सब मेरे परिवार ने शुरू किया

हत्या कर शव यहां लाया गया और कार में छिपा दिया गया!
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि युवती को मारने के बाद  शव को लाकर यहां छिपा दिया गया था। आश्रम में यह कार कई दिन से खड़ी थी, इसलिए कार के बाहर जाने के निशान भी नहीं मिले हैं। कार के अंदर से दुर्गंध आने पर चौकीदार और आश्रम के लोगों ने उसे खोल कर देखा तो अंदर शव मिला। 

हाइड्रोलिक में खराबी के बारे में बता दिया था। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया  

शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म