'दि कश्मीर फाइल्स' देखकर सिनेमाहॉल से बाहर निकल रहे थे युवक, नारेबाजी से नाराज लोगों ने चाकू से किया हमला

Published : Mar 19, 2022, 07:02 PM IST
'दि कश्मीर फाइल्स' देखकर सिनेमाहॉल से बाहर निकल रहे थे युवक, नारेबाजी से नाराज लोगों ने चाकू से किया हमला

सार

दि कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को देखकर बाहर निकल रहे  कुछ युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी लेकिन उनकी नारेबाजी पास में खड़े एक समुदाय विशेष के लोगों को इतनी चुभी कि उन्होंने नारे लगा रहे युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।

कुशीनगर: हाल की में कश्मीरी पंडितों को लेकर चर्चा में आई फ़िल्म दी कश्मीर फाइल्स को लेकर एक तरफ लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कई राजनीतिक लोग इस फ़िल्म को लेकर अलग अलग टिप्पणियां करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों में दिख रहा उत्साह भी कुछ ऐसा कि फ़िल्म देखने के बाद सिनेमाहॉल से बाहर निकल रहे लोगों की ओर से की जा रही नारेबारी से आसपास का पूरा माहौल कश्मीरी पंडितों के समर्थन में होता हुआ नजर आता है। इसी नारेबाजी से जुड़ा एक मामला यूपी के कुशीनगर से सामने आया, जहां दि कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को देखकर बाहर निकल रहे  कुछ युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी लेकिन उनकी नारेबाजी पास में खड़े एक समुदाय विशेष के लोगों को इतनी चुभी कि उन्होंने नारे लगा रहे युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।

नारेबाजी से नाराज युवकों ने किया हमला
कुशीनगर में फाजिलनगर कस्बे के एक सिनेमा हाल के लगी दि कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद बाहर निकल रहे युवकों की नारेबाजी से नाराज एक समुदाय विशेष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। फाजिलनगर नगर पंचायत के एक सिनेमाघर में कश्मीर फाइल्स फिल्म चल रही है। शुक्रवार को अंतिम शो में विकास खण्ड के जोकवा बाजार निवासी कुछ युवक उस फिल्म को देखने पंहुचे। फिल्म देखने के दौरान युवक जोश में आकर नारे लगाने लगे जो एक धर्म विशेष के युवकों को नागवार लगा। शो समाप्त होने के बाद बाहर निकलने के बाद उनके बीच इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी। इसी बीच एक धर्म विशेष के युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें साहुल, कृष्णा और सचिन गंभीर रूप से घायल हो गये।  

तहरीर मिलने के बाद दर्ज होगी FIR
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों को सीएचसी फाजिलनगर पहुचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के तीनों मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद आरोपी युवकों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। परिजन घायल युवकों का इलाज करा रहे हैं। उनके द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!