घरवाले करते रहे बाथरुम से निकलने का इंतजार, अंदर चल रही थी मौत से जंग, मेरठ में तड़प-तड़पकर गई युवक की जान

मेरठ में गीजर फटने से युवक की मौत का मामला सामने आय़ा। परिजनों ने बताया कि बाथरुम के अंदर से कोई आवाज भी उन्हें नहीं सुनाई दी वरना वह दरवाजा तोड़कर अजीत की जान बचा लेते। 

मेरठ: पेपर मिल प्रोडक्शन मैनेजर अजीत की जान 20 मिनट तक तड़पने के बाद हो गई। बाथरुम में उनकी जद्दोजहत के कई निशान पाए गए हैं। वह बाथरुम में उल्टे पड़े हुए थे। दरवाजे पर नाखून के निशान बयां कर रहे थे कि उन्होंने उसे खोलने का खूब प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं लगी।

बाथरुम के अंदर से नहीं आई कोई आवाज 
गीजर के फटने से बाथरुम में छत और दीवार भी काली पड़ गई थी। गीजर फटने के साथ ही गैस का रिसाव हुआ और अजीत का बाथरुम के अंदर ही दम घुट गया। बाथरुम में पीछे की ओर से बने रोशनदान से भी कोई फायदा नहीं हुआ। इसका कारण था कि उसमें जाली लगी थी जो की पूरी तरह से अंदर से बंद थी। जाली को उखाड़कर ही बाथरुम के अंदर देखा जा सका। परिजनों ने बताया कि मां निर्मला अजीत का बाथरुम से निकलने का इंतजार कर रही थीं। उन्हें भी बाथरुम में जाकर स्नान करना था। अमूमन अजीत को बाथरुम में 10 से 15 मिनट ही लगते थे। हालांकि उस दिन अधिक समय लगने पर परिजनों ने बाहर से आवज भी दी। अगर अंदर से कोई भी आवाज आती तो वह लोग दरवाजा तोड़कर अजीत को बचा लेते। 

Latest Videos

परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया इंकार
परिजनों ने इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी। हालांकि शव को पोस्टमार्टम करवाने से इंकार किया गया। बताया गया कि बाथरु में गीजर तकरीबन छह साल पहले लगा था। 20 दिन पहले ही वह खराब भी हुआ था। लेकिन मिस्त्री को बुलाकर उसकी सर्विस करवा दी गई थी। तकरीबन 4 दिन पहले जब फिर से गीजर खराब हुआ तो दोबारा उसकी सर्विस करवा दी गई। हालांकि घटना वाले दिन कैसे अचानक गीजर फट गया इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। परिजनों का कहना है कि मिस्त्री की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ है। फिलहाल परिजन अजीत के भाई का मुंबई से वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके वापस आते ही शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। वहीं इस मामले में मिस्त्री का कहना है कि गीजर की पीसीबी खराब होने पर उसे बदला गया था। हालांकि गैस का रिसाव कैसे हुए इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। 

यूपी के सहारनपुर से एक और आतंकी गिरफ्तार, एक दिन पहले ही एटीएस मुख्यालय में की गई थी पूछताछ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina