साउथ मूवी में धमाकेदार आयटम डांस परफॉरमेंस दी है। इसमें छोटी सी चोली और माइक्रो मिनी लहंगा में वे कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं। उनके इस डांस पर जमकर सीटियां भी बज रही हैं। वहीं यूजर्स ने इस पर बड़ी संख्या में लाइक और कॉमेन्ट किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Namrata Malla shook the stage with sexy dance in South Movie : भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपनी हॉट अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वे बेहतरीन डांसर के साथ बेस्ट स्टेज परफॉरमर भी हैं। उनकी इसी खूबी का वजह से अब एक्ट्रेस को साउथ की मूवी आयटम सांग के ऑफर मिल रहे हैं। नम्रता मल्ला ने साउथ की शिवा 143 में धमाकेदार आयटम डांस परफॉरमेंस दी है। इसमें छोटी सी चोली और माइक्रो मिनी लहंगा में वे कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं। उनके इस डांस पर जमकर सीटियां भी बज रही हैं।
कन्नड़ सांग पर किया आयटम डांस
बता दें कि नम्रता मल्ला ने कन्नड़ सांग पर ये आयटम डांस पेश किया है। इसमें सबसे पहले सीन में उनका को- एक्टर उनकी चोली से एक नोट खींचता दिख रहा है। वहीं इसके बाद तो नम्रता ने हर बीट पर अपने हुस्न का जलाव दिखाया है। हमेशा की तरह इस डांस में उनका अंग- अंग थिरक रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फिल्म के डांस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। वहीं इस बार तो एक्ट्रेस ने सभी को पर्सनली जवाब भी दिया है। भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता ने दिल के इमोजी शेयर किेए हैं। जिस पर नम्रता मल्ला ने उन्हें थैंक्स डार्लिंग कहा है।